Page Loader
सुजुकी उतारेगी हल्के और छोटी बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कारें, जानिए क्या है योजना 
सुजुकी हल्के और छोटे आकार की गाड़ियां लाएगी (तस्वीर: एक्स/@15augustin)

सुजुकी उतारेगी हल्के और छोटी बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कारें, जानिए क्या है योजना 

Jul 17, 2024
04:41 pm

क्या है खबर?

सुजुकी मोटर कंपनी ने 10 साल के लिए अपनी टेक्नोलॉजी रणनीति पेश की है। इसके तहत उसकी भारत समेत कई बाजारों में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित हल्के फ्रेम और छोटी बैटरी वाले वाहन विकसित करने की योजना है। कॉम्पैक्ट और हल्के वाहन सुजुकी की विशेषता है और ये निर्माण के दौरान उत्सर्जन और संसाधन खपत को कम करते हैं। जापानी कंपनी का कहना है कि ये मॉडल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ाने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करते हैं।

प्लेटफाॅर्म 

हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म को किया जाएगा विकसित 

कार निर्माता की यह रणनीति प्रमुख रूप से उसके सिग्नेचर हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर टिकी हुई है। यह हल्का प्लेटफॉर्म पहले से ही मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति बलेनो सहित कई सुजुकी मॉडल्स में उपयोग किया जाता है। इसके अलावा 100 किलोग्राम वजन कम करने के लिए इस प्लेटफॉर्म को और विकसित किया जाएगा। इस वजन में कमी से पेट्रोल और हाइब्रिड वाहनों में ईंधन की खपत कम होगी और आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रेंज में वृद्धि होगी।

सॉफ्टवेयर 

साॅफ्टवेयर में भी किया जाएगा बदलाव 

सॉफ्टवेयर-डिफाइन व्हीकल क्षेत्र में सुजुकी 'SDV राइट' पेश करने के लिए तैयार है, जो एक किफायती प्रणाली है। यह कम ऊर्जा खपत के माध्यम से वाहन के मूल्य को बढ़ाती है। सिस्टम को सॉफ्टवेयर अपडेट में आसानी के लिए डिजाइन किया जाएगा, जिसका उपयोग यूजर वायर्ड और ओवर-द-एयर (OTA) दोनों तरीकों से कर सकेगा। साथ ही सुजुकी ऐसे वाहन विकसित करेगी, जिन्हें आसानी से रीसायकल किया जा सके। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन छोटे आकार और बैटरी के साथ लाएगी।