महिंद्रा थार रॉक्स के वेरिएंट्स का हुआ खुलासा, जानिए कीमत और फीचर
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर (15 अगस्त) वर्ल्ड प्रीमियम में अपनी थार राॅक्स के चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा कर दिया है। इसे 6 वेरिएंट- MX1, MX3, MX5, AX3L, AX5L और AX7L में पेश किया गया है। महिंद्रा थार रॉक्स के लिए बुकिंग 2 अक्टूबर से शुरू होगी और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से की जा सकेगी। इसकी डिलीवरी 12 अक्टूबर से शुरू होगी। आइये थार रॉक्स के वेरिएंट्स की कीमत और फीचर के बारें में जानें।
बेस वेरिएंट में मिलती हैं ये सुविधाएं
थार रॉक्स के बेस वेरिएंट MX1 में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और LED टेल लैंप, 18-इंच के स्टील व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग स्टीयरिंग, पुश बटन स्टार्ट/स्टाॅप, रियर AC वेंट और एक USB-C पोर्ट भी मिलता है। इसके अलावा 26.03cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 60:40 स्प्लिट सीट्स मिलती है, जबकि सुरक्षा के लिए ESC, 6 एयरबैग और 3 पॉइंट सीटबेल्ट मिलता है। इसके पेट्रोल MT RWD वेरिएंट की कीमत 12.99 लाख रुपये और डीजल MT RWD की 13.99 लाख रुपये है।
MX3 वेरिएंट की शुरुआती कीमत: 14.99 लाख रुपये
लेटेस्ट कार के MX3 में कप होल्डर, ड्राइविंग मोड, टेरेन मोड, एडवेंचर स्टैटिस्टिक्स और रियर पार्किंग कैमरा के साथ रियर आर्मरेस्ट की सुविधा मिलेगी। इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, क्रूज कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVM, वायरलेस चार्जर और वन-टच पावर विंडो की सुविधा है। सुरक्षा के लिए ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और 4 डिस्क ब्रेक जोड़े गए हैं। इसके पेट्रोल AT RWD की कीमत 14.99 लाख रुपये और डीजल MT RWD की 15.99 लाख रुपये है।
MX5 की शुरुआती कीमत: 16.99 लाख रुपये
बड़ी महिंद्रा थार के MX5 वेरिएंट में सिंगल-पेन सनरूफ, 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील, LED फॉग लैंप, DRL और फ्रंट पार्किंग सेंसर शामिल हैं। इसके साथ ही गाड़ी में एक ध्वनिक विंडशील्ड, लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील और सीट्स भी मिलती हैं। इसके अलावा फ्रंट पार्किंग सेंसर, ऑटोमैटिक हेडलैंप और वाइपर, एक TPMS और 4x4 वर्जन पर एक इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल दिया गया है। इस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है।
AX3L और AX5L में लगभग समान हैं फीचर
AX3L के अधिकांश फीचर MX3 के समान है, लेकिन ADAS, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, DTS साउंड स्टेजिंग की सुविधा अतिरिक्त है। इसके अलावा 26.03cm HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। AX3L डीजल MT RWD की कीमत 16.99 लाख रुपये है। AX5L की सुविधाएं AX3L के समान है, लेकिन इसमें डिजिटल क्लस्टर बिल्ट-इन एलेक्सा और एड्रेनोएक्स कनेक्टेड कार तकनीक के साथ आएगा। AX5L डीजल AT की कीमत 18.99 लाख रुपये है।
टॉप वेरिएंट में मिलती हैं ये सुविधाएं
टॉप-एंड वेरिएंट AX7L में पैनोरमिक सनरूफ, 19-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और लेदर में लिपटा स्टीयरिंग व्हील और सीट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, फ्रंट कैमरा और कूल्ड ग्लवबॉक्स के साथ फ्रंट-वेंटिलेटेड सीट्स भी होंगी। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, सबवूफर के साथ हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, पावर फोल्डिंग ORVM और 65W USB चार्जर मिलेगा। 4x4 वेरिएंट स्मार्टक्रॉल और इंटेलीटर्न के साथ आएगा। इसके डीजल MT वेरिएंट की कीमत 18.99 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।