सबसे किफायती हैं सनरूफ वाली ये SUVs, कीमत 10 लाख रुपये से कम
वर्तमान में आने वाली लेटेस्ट कारों में सनरूफ का फीचर सबसे लोकप्रिय हो गया है। यही कारण है कि कार निर्माता भी अपने ज्यादातर मॉडल इस सुविधा के साथ पेश कर रहे हैं। सनरूफ वाली गाड़ियों में आप अंदर से ही खुले मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। आप भी सनरूफ से लैस SUV खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हम आपको 10 लाख रुपये की कीमत के अंदर आने वाले 5 विकल्पों के बारे में बता रहे हैं।
XUV 3XO और हुंडई वेन्यू मिलती है इलेक्ट्रिक सनरूफ
महिंद्रा XUV 3XO सनरूफ के साथ आने वाला किफायती विकल्प हो सकता है। यह इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल होती है, जो एंट्री-लेवल वेरिएंट में नहीं मिलती। इस सुविधा को पाने के लिए आपको MX2 प्रो वेरिएंट खरीदना होगा, जिसकी कीमत 8.99 लाख रुपये है। पिछले दिनों लॉन्च किया गया हुंडई वेन्यू का S प्लस ट्रिम सबकॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ पाने वाले सबसे किफायती मॉडल में से एक है। इसे 9.36 लाख रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।
सोनेट है सबसे किफायती सनरूफ वाली SUV
टाटा मोटर्स की सबसे छोटी SUV पंच में सनरूफ का आनंद उठा सकते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 6.12 लाख रुपये है, लेकिन सनरूफ फीचर के लिए एकम्प्लिश्ड S वेरिएंट के लिए 8.34 लाख रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इसी साल लॉन्च हुए किआ सोनेट के किफायती HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट में भी सनरूफ दिया गया, जिनकी शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये है। इसके अलावा हुंडई एक्सटर का सनरूफ से लैस वेरिएंट 8.23 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।