महिंद्रा थार रॉक्स में मौजूदा मॉडल से ज्यादा हैं सुविधाएं, जानिए उससे अलग 10 फीचर
क्या है खबर?
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपनी 5-डोर थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। इसके पेट्रोल और डीजल RWD मॉडल्स की कीमत घोषित कर दी गई है।
महिंद्रा थार रॉक्स के लिए बुकिंग 2 अक्टूबर से और टेस्ट ड्राइव 14 सितंबर से शुरू होगी। यह लाइफस्टाइल SUV अपने 3-डोर मॉडल से ना केवल डायमेशन के मामले में बड़ी है, बल्कि कई अतिरिक्त सुविधाओं से लैस है।
आइये जानते हैं 10 फीचर, जो थार 3-डोर में नहीं मिलते हैं।
सुरक्षा सुविधा
थार रॉक्स में मिलती हैं अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाएं
लेवल-2 ADAS: बड़ी महिंद्रा थार को लेवल-2 ADAS सूट के साथ पेश किया है, जिसमें आगे की टक्कर की चेतावनी, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल की सुविधा शामिल हैं।
वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स: 3-डोर मॉडल की ब्लैक थीम के विपरीत नई व्हाइट अपहोल्स्ट्री, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और इलेक्ट्रिकल एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट मिलती है।
360-डिग्री सराउंड कैमरा: गाड़ी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री सराउंड कैमरा दिया है।
इंफोटेनमेंट स्क्रीन
बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ आती है थार रॉक्स
बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम: थार रॉक्स में 10.25-इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलती है, जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करती है।
इसके अलावा, इसमें बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ एड्रेनॉक्स-कनेक्टेड कार फंक्शंस का एक पूरा सूट मिलता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी नई 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन के साथ अपडेट किया है।
सनरूफ: SUV में वेरिएंट के आधार पर सनरूफ के 2 विकल्प मिलते हैं, जिनमें एक सिंगल-पैन इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और दूसरा बड़ी ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ है।
LED लाइटिंग
नई थार में मिलता है LED लाइटिंग सेटअप
इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक: उच्च वेरिएंट में मैनुअल हैंडब्रेक की जगह ऑटो-होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है।
प्रीमियम साउंड सिस्टम: लेटेस्ट कार में हरमन कार्डन का 8 स्पीकर और एक सब-वूफर के साथ बेहतर साउंड सिस्टम मिलता है। आउटपुट क्वालिटी को अपनी पसंद के अनुसार ट्यून करने के लिए साउंड मोड भी दिए हैं।
ऑल-LED लाइटिंग सेटअप: अब थार में C-आकार के DRL, प्रोजेक्टर हेडलैंप, फॉग लैंप, टर्न इंडिकेटर्स, टेललैंप और हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप LED यूनिट हैं।
कीमत
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत: 12.99 लाख रुपये
कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन: 3-डोर थार के विपरीत थार रॉक्स में कीलेस स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलता है।
6 एयरबैग: बड़ी थार में 6 एयरबैग दिए गए हैं, जबकि 3-डोर मॉडल में 2 एयरबैग आते हैं।
इसके अलावा रॉक्स में 19-इंच के अलाॅय व्हील्स, बड़ा बूट स्पेस, लंबा व्हीलबेस, 60:40 स्प्लिट रियर बेंच सीट्स, ऑटो हेडलैंप और ऑटोमैटिक वाइपर जैसी सुविधाएं भी हैं।
थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये और 3-डोर थार की 11.35 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।