हीरो ला रही किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन, जानिए कब देंगे दस्तक
क्या है खबर?
हीरो मोटोकॉर्प चालू वित्त वर्ष में किफायती इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने की योजना बना रही है। इसके अलावा कंपनी को अपनी इलेक्ट्रिक रेंज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी पेश किए जाने की उम्मीद है।
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) निरंजन गुप्ता ने कंपनी की 2023-24 की वार्षिक रिपोर्ट में शेयरधारकों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कंपनी के पास अपने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) कारोबार को तेजी से बढ़ाने का एक रोडमैप है।
बयान
इलेक्ट्रिक बाइक भी लाएगी हीरो
CEO निरंजन गुप्ता उन्होंने कहा, "हम EV में नेतृत्व बनाना चाहते हैं और ऐसा करने के लिए, हम एक शक्तिशाली EV उत्पाद पोर्टफोलियो बनाएंगे, जो मौजूदा विदा V1 प्रो को बढ़ाएगा।"
हीरो मोटोकॉर्प के कार्यकारी अध्यक्ष पवन मुंजाल ने कहा कि एथर एनर्जी के साथ मिलकर विदा ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक-चार्जिंग बुनियादी ढांचा स्थापित किया है।
इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जीरो मोटरसाइकिल के साथ साझेदारी में इलेक्ट्रिक बाइक पेश की जाएंगी।
नवाचार
दमदार पोर्टफोलियो बनाने पर चल रहा काम
निरंजन गुप्ता ने शेयरधारकों को बताया, "सभी क्षेत्रों में दमदार पोर्टफोलियो बनाने के लिए CIT जयपुर और टेक सेंटर जर्मनी में हमारे अत्याधुनिक रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर में नवाचार चल रहा है।"
उन्होंने कहा कि जहां कंपनी घरेलू बाजार में बड़ी है, वहीं उसने शीर्ष 10 बाजारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपने वैश्विक कारोबार को बढ़ाने की यात्रा शुरू की है।
बता दें, हीरो ने अपने विदा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की उपस्थिति 100 से अधिक शहरों तक बढ़ा दी है।