इलेक्ट्रिक कारों में जल्द मिलेगी वायरलैस चार्जिंग की सुविधा, कई कंपनियां कर रही तैयारी
दुनियाभर में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) का तेजी से विस्तार हो रहा है, लेकिन अभी इनके लिए सुविधाजनक चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी है। रिपोर्ट्स से पता चला है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग आसान बनाने के लिए वायरलेस EV चार्जिंग की सुविधा विकसित की जा रही है। इस तकनीक के आने के बाद बिना केबल और प्लग के आपकी इलेक्ट्रिक कार चार्ज हो जाएगी। इस तकनीक को लाने में टेस्ला सहित कई कंपनियां काम कर रही हैं।
इन देशों में चल रही टेस्टिंग
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वायरलेस चार्जिंग को मुख्यधारा की वास्तविकता बनाने के लिए कई स्टार्टअप और कंपनियां प्रयास कर रही हैं। चीन और दक्षिण कोरिया में कई वाहन निर्माता पहले से ही नई इलेक्ट्रिक कारों पर वायरलेस चार्जिंग तकनीक का परीक्षण कर रहे हैं। अमेरिका में विट्रीसिटी कॉर्पोरेशन जैसी कंपनियां कारों, इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट और हल्के वाहनों के लिए वायरलेस चार्जिंग सिस्टम पेश कर रही हैं।
ऐसे काम करती है वायरलेस EV चार्जिंग तकनीक
वायरलेस EV चार्जिंग एक ऐसी तकनीक है, जिसमें EV ड्राइवर को चार्जिंग स्टेशन की तलाश करने या तारों को टटोलने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, वे बस एक विशेष पार्किंग स्थान पर अपनी गाड़ी को खड़ा करेंगे और डैशबोर्ड पर लाइट के जरिए चार्जिंग का संकेत मिलेगा। यह तकनीक चुंबकीय अनुनाद और चार्जिंग पैड का उपयोग करके एक पावर जनरेशन एरिया बनाता है। यहां से कार के नीचे लगा रिसीवर बिजली कैप्चर कर बैटरी को चार्ज करता है।