
एलन मस्क ने बताई न्यूरालिंक प्रत्यारोपण की योजना, भविष्य में इतने लोगों को लगाया जाएगा चिप
क्या है खबर?
एलन मस्क के स्वामित्व वाली ब्रेन टेक्नोलॉजी स्टार्टअप न्यूरालिंक ने हाल ही में अपने दूसरे मरीज में भी न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक कर लिया है।
प्रत्यारोपण के करीब महीने भर बाद कंपनी ने बताया है कि अब तक न्यूरलिंक प्राप्त करने वाले दूसरे मरीज पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ा है।
नई जानकारी सामने आने के बाद मस्क ने आज (22 अगस्त) चिप प्रत्यारोपण को लेकर अपनी आगे की योजना के बारे में जानकारी दी है।
योजना
क्या है योजना?
मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया है कि कंपनी कुछ ही वर्षों में सैकड़ों मरीजों के मस्तिष्क में न्यूरालिंक चिप का प्रत्यारोपण करेगी।
मस्क ने अपने पोस्ट में लिखा, 'अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ ही वर्षों में न्यूरालिंक वाले सैकड़ो लोग होंगे। शायद 5 वर्षों के भीतर हजारों लोग, 10 वर्षों के भीतर लाखों लोग।'
बता दें, न्यूरालिंक लकवाग्रस्त मरीजों को केवल अपने दिमाग का इस्तेमाल करके डिजिटल डिवाइस उपयोग करने में सक्षम बनाती है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मस्क का पोस्ट
Update about the second Neuralink device in a human.
— Elon Musk (@elonmusk) August 22, 2024
If all goes well, there will be hundreds of people with Neuralinks within a few years, maybe tens of thousands within 5 years, millions within 10 years, … https://t.co/opy1xj5JgF