हाइब्रिड तकनीक के साथ आती हैं ये दमदार SUVs, जानिए क्या-क्या विकल्प हैं मौजूद
देश में इलेक्ट्रिक कार बाजार तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन चार्जिंग की सीमित सुविधाओं के चलते लोग अभी भी इन्हें खरीदने से कतरा रहे हैं। ऐसे में ईंधन के बढ़ते दामों के बीच लोगों के सामने हाइब्रिड कार सबसे शानदार विकल्प है, जो पेट्रोल और डीजल के साथ बैटरी से चलती हैं। ये कारें बेहतर माइलेज के साथ ईंधन पर होने वाला खर्चा भी कम करती हैं। आइये जानते हैं भारत में हाइब्रिड SUVs के कौन-से विकल्प मौजूद हैं।
किफायती दामों में ये हैं हाइब्रिड SUVs
टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर देश में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हाइब्रिड SUVs में से एक है। 27.97 किमी/लीटर का माइलेज देने वाली इस गाड़ी को 19.99 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी की इनोवा हाईक्रॉस भी हाइब्रिड तकनीक से लैस है, जिसकी शुरुआती कीमत 25.30 लाख रुपये है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और इनविक्टो भी अच्छा विकल्प हो सकती हैं, जिनकी शुरुआती कीमत क्रमश: 18.29 लाख रुपये और 24.79 लाख रुपये है।
लग्जरी सुविधाओं के साथ आती हैं ये हाइब्रिड SUVs
लग्जरी कार निर्माता वोल्वो की XC90 भी हाइब्रिड पावरट्रेन के लैस है, जिसकी शुरुआती कीमत 98.50 रुपये है। साथ ही BMW की XM हाइब्रिड SUV है, जिसे आप 2.60 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा पोर्शे केयन भी हाइब्रिड तकनीक से लैस है, जिसे 1.69 करोड़ रुपये में खरीदा जा सकता है। लेक्सस RX और NX को क्रमश: 56.53 लाख रुपये और 67.32 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।