CVT वाली कार चलाते समय जरूर दें इन बातों पर ध्यान, कभी नहीं आएगी परेशानी
कई लोग कंट्यूनियस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) गियरबॉक्स के साथ आने वाली गाड़ियां चलाना पसंद करते हैं। यह कार को आसान एक्सलरेशन के लिए सही पावर बैंड पर रखने में सामान्य ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन से बेहतर है। CVT गियरबॉक्स अच्छा माइलेज प्रदान करता है, इसलिए ज्यादातर हाइब्रिड कार CVT के साथ आती हैं। हालांकि, इन कारों को चलाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। आइये जानते हैं CVT से लैस कार चलाते समय क्या नहीं करना चाहिए।
कार रोकते समय नहीं करें न्यूट्रल का इस्तेमाल
मैनुअल ट्रांसमिशन को छोड़कर किसी भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के लिए कार को ट्रेफिक सिग्नल पर रोकते समय न्यूट्रल में रखने की बजाय ब्रेक का इस्तेमाल करें। चढ़ाई पर भी ऑटोमैटिक कार को रोकने के लिए एक्सीलेटर की बजाय ब्रेक का इस्तेमाल करना चाहिए। सबसे बड़ी गलती लोग करते हैं वह ढलान में कार के उतरते समय तेल बचाने के लिए कार को न्यूट्रल में कर देते हैं। ऐसा करने से कार के गियरबॉक्स को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
कार रिवर्स करते समय रखें जरूर ध्यान
CVT वाली कार चलाने के दौरान कई लोग इसे बिना रोके सीधा रिवर्स गियर लगा देते हैं। इससे गियरबॉक्स फेल हो सकता है। इन गाड़ियों को आगे-पीछे करने के लिए पार्किंग मोड पर लाने से पहले जरूर रोकें। इसके अलावा CVT कार में लान्च कंट्रोल फीचर होता है। लोग सीधे न्यूट्रल से 'D' पर शिफ्ट कर देते हैं, जबकि सही तरीका है कि ब्रेक पैडल पर प्रेस करें और लान्च करने के बाद ब्रेक पैडल से पैर हटा लें।