Page Loader
तीन वेरिएंट्स के साथ आएगी पहली फुली ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड वाली इलेक्ट्रिक वैन
फॉक्सवैगन ID बज के तीन वेरिएंट्स आए सामने

तीन वेरिएंट्स के साथ आएगी पहली फुली ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड वाली इलेक्ट्रिक वैन

Jul 25, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन जल्द ही दुनिया की पहली पूरी तरह से ऑटोमैटिक ड्राइविंग मोड वाली इलेक्ट्रिक वैन को लॉन्च करने जा रही है। इस वैन को फॉक्सवैगन ID बज नाम दिया गया है। इसे पहले छह-सीटर वेरिएंट के रूप में लाने की योजना थी, लेकिन अब इसके तीन वेरिएंट्स मे आने की खबरें सामने आ रही हैं। इन वेरिएंट्स में छह-सीटर, चार-सीटर और एक कमर्शियल वैन को रखा गया है। आइये, इनके बारे में जानते हैं।

जानकारी

कैसे हैं तीनों वेरिएंट्स?

फॉक्सवैगन ID बज की पहली वैन एक छह-सीटर वेरिएंट है, जिसके मॉडल में प्रत्येक यात्री के लिए डिस्प्ले स्क्रीन और पीछे की सीटें सभी के लिए अलग-अलग होंगी। एक छोटा चार-सीट वेरिएंट US में लॉन्च किया जाएगा, जिसमे दो सीटों के सामने की ओर और दो सीटें पीछे की ओर फेस किए होंगी। तीसरा वेरिएंट एक कमर्शियल वैन के रूप में तैयार किया गया है जिसे पैकेज डिलीवरी के लिए डिजाइन किया गया है।

लुक

वैन को दिया गया है नया लुक

ID बज को उसके बेस मॉडल फॉक्सवैगन ID के अपडेटेड मॉडल के रूप में लाया गया है, जिसे 2019 में प्रोडक्शन के लिए भेजा गया था। नई ID बज में एक हल्की पट्टी दी गई है जो वाहन के चारों ओर है जिससे इसे एक यूनिक डिजाइन मिलती है। लाइटिंग के लिए वैन में हेक्सागोनल सेगमेंट की LED हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही वैन में लगभग जीरो बॉडी ओवरहैंग और 22 इंच के पहिये दिए गए हैं।

जानकारी

कई नए फीचर्स दिए गए हैं इंटीरियर में

अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो ID बज में इनोवेशन की कमी नहीं है। इसमें फोल्ड-अवे स्टीयरिंग व्हील और छत में पॉप-अप लेजर स्कैनर दिया गया है। इसके अलावा सभी यात्रियों के लिए हेड-अप डिस्प्ले को शामिल किया गया है।

बैटरी रेंज

ID बज में है 111 kWh की बैटरी पैक

फॉक्सवैगन ID बज में MEB चेसिस के साथ 111 kWh की बैटरी पैक दी गई है, जो प्रत्येक एक्सल से 369hp की पावर जनरेट करती है। वैन फुल चार्ज होने पर लगभग 480 किलोमीटर की रेंज भी दे सकती है। इसके अलावा फास्ट-चार्ज सिस्टम का उपयोग करके यह लगभग 80 प्रतिशत चार्जिंग सिर्फ 30 मिनट में कर सकती है। इसमे दी गई MEB चेसिस इलेक्ट्रिक ड्राइव और भविष्य की तकनीक की क्षमता को अधिकतम करने के लिए लाई गई है।

फीचर्स

वैन में है ऑटोमैटिक ID पायलट मोड

इसमें मूल माइक्रोबस की तरह ID का डिजाइन और इंजीनियरिंग ID बज कॉन्सेप्ट दिया गया है, जो यात्रियों और कार्गो के लिए पर्याप्त जगह प्रदान करता है। इसमें बाहर देखने के लिए बड़े साइज की विंडो और मूल फॉक्सवैगन बीटल की तरह ही एक फ्रंट ट्रंक भी है। इसमें पूरी तरह से दी गई ऑटोमैटिक ID पायलट मोड को 2025 तक कंपनी के सारे मॉडल में प्रयोग किया जा सकता है।

जानकारी

कब लॉन्च होगी ID बज?

फॉक्सवैगन ने वैन की कीमत के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है, पर कंपनी के मुताबिक ID बज को 2022 तक यूरोप में और 2024 तक अमेरिका में लॉन्च किया जाएगा। इसकी डिलीवरी 2025 से शुरू हो सकती है।