कार के साइलेंसर से क्यों टपकता है पानी? जानिए इसके पीछे की वजह
आपने कार के एग्जॉस्ट पाइप से पानी टपकते हुए देखा होगा। कई लोग इसे देखकर परेशान हो सकते हैं कि कहीं यह गाड़ी में कोई खराबी का परिणाम तो नहीं है। आप इस बारे में नहीं जानते हैं तो बता दें कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। यह एक सामान्य प्रक्रिया है। अगर यह लगातार हो रहा है तो कार की जांच करा लेना सही रहता है। कार गाइड में जानते हैं एग्जॉस्ट पाइप से पानी क्यों टपकता है।
इंजन की गर्म गैस ठंडी होकर बन जाती हैं पानी
गाड़ी के इंजन से निकलने वाली गर्म गैसें बाहरी वातावरण में ठंड़ी होकर पानी की बूंदों में बदल जाती है। इस कारण एग्जाॅस्ट पाइप से धुआं की जगह पानी निकलता हुआ दिखाई देता है। ठंड के मौसम में हवा में आर्द्रता बढ़ जाती है, जिससे काफी देर तक गाड़ी एक जगह खड़ी रहने पर एग्जाॅस्ट पाइप में पानी की बूंदें जमा हो जाती हैं। गाड़ी को स्टार्ट करते समय पानी की बूंदे एग्जाॅस्ट से बाहर निकलने लगती हैं।
ऐसा हो तो तत्काल कराएं इंजन की जांच
इसके अलावा गाड़ी के इंजन से निकलने वाली हानिकारक गैसों को साफ करने के लिए कैटेलिटिक कनवर्टर लगा होता है। इस प्रक्रिया में कुछ पानी भी बनता है। यह पानी साइलेंसर में जमा हो जाता है और बाद में बूंदों के रूप में बाहर निकल जाता है। दूसरी तरफ अगर, पानी के साथ साइलेंसर से सफेद या काला धुंआ बाहर आ रहा है, तो यह खतरे का संकेत है। इसका मतलब है इंजन में पिस्टन रिंग्स खराब हो गई हैं।