लेना चाहते हैं अच्छी मगर किफायती ऑटोमैटिक कार? इन SUV में से चुनें अपनी पसंद
आज के समय में कई लोग एक ऑटोमैटिक कार की चाहत रखते हैं। इसी वजह से ऑटोमेकर भी इस सेगमेंट में एक के बाद एक नई कार जोड़ते जा रहे हैं। ये कारें जितनी आरामदायक और सुविधाजनक होती हैं, उतना ही अधिक इसके खर्च का बोझ आपकी जेब पर पड़ता है। इसलिए हम आपके लिए भारत की कुछ सबसे किफायती ऑटोमैटिक कारों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके ऑटोमैटिक कार खरीदने के सपने को पूरा कर सकते हैं।
रेनो किगर
रुफ रेल जैसे फीचर्स के साथ इस साल लॉन्च हुई रेनो किगर 6.91 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है। कार में केबिन फीचर्स में वॉइस कंट्रोल और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगे हैं, जबकि सुरक्षा के लिए पार्किंग सेंसर, पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम के साथ एंटी-थेफ्ट डिवाइस दिया गया है।
निसान मैग्नाइट
BS6 मानकों वाले 999cc के पावरफुल इंजन के साथ निसान मैग्नाइट न सिर्फ सामान्य डीलरशिप पर बल्कि कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट्स (CSD) में भी मिलती है। कार में LED हेडलाइट्स, DRLs और LED फॉग लाइट्स जैसे लाइटिंग फीचर दिए गए हैं। साथ ही इसमें एडजस्टेबल हेडलाइट्स और फ्रंट फॉग लाइट भी मौजूद हैं। यह कार 8.39 लाख रुपये से 9.47 लाख रुपये की रेंज में बाजार में उपलब्ध है। वहीं, CSD से लेने पर 1.54 लाख रुपये तक की बचत होगी।
टाटा नेक्सन
टाटा ने हाल ही में नेक्सन के डीजल वेरिएंट को बंद कर दिया था, लेकिन इसका पेट्रोल वेरिएंट अब भी बहुत किफायती रेट में बाजार में मौजूद है। इसका 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 8.76 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं और सेफ्टी के लिए एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रोनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ISO फिक्स चाइल्ड सीट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे ऑटोमैटिक फीचर्स हैं।
मारुति विटारा ब्रेजा
मारुति विटारा ब्रेजा के अपडेटेड मॉडल को 2020 में पेश किया गया, जो फ्रेश एक्सटीरियर के साथ-साथ कई नई सुविधाओं के साथ आई थी। ब्रेजा ने मारुति के SHVS माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ पेट्रोल-ओनली SUV में स्विच किया है। इसमें 1.5 लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है जो 105hp की पावर जनरेट करता है और इसमें 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर वाला ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी है। विटारा ब्रेजा 9.87 लाख से 11.25 लाख रुपये की रेंज में आती है।