Page Loader
सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखते हैं ये गैजेट्स, जानिए फायदे
टायर इन्फ्लेटर ट्यूब में हवा भरने के लिए एक उपयोगी उपकरण है (तस्वीर: फ्रीपिक)

सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखते हैं ये गैजेट्स, जानिए फायदे

May 19, 2024
03:56 pm

क्या है खबर?

देश में बढ़ते हुए सड़क हादसों को देखते हुए कार की सुरक्षित ड्राइविंग ही इससे बचने का सही विकल्प है। ऐसे में सफर के दौरान कार को सुरक्षित रखने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं। इसके लिए आपका ड्राइविंग कौशल ताे बेहतर होना ही चाहिए। इसके अलावा बाजार में मिलने वाली कुछ एक्सेसरीज और गैजेट्स भी इसमें मददगार साबित हो सकते हैं। कार गाइड में जानते हैं कौन से उपकरण और एक्सेसरीज सुरक्षित ड्राइविंग के लिए जरूरी हैं।

फॉग लैंप 

फॉग लैंप देते हैं हर मौसम में बेहतर दृश्यता 

कोहरे, बारिश और खराब मौसम में सड़क पर साफ दिखाई देने के लिए फॉग लैंप की सुविधा दी जाती है, लेकिन एंट्री-लेवल गाड़ियों में इनकी पेशकश नहीं की जाती है, जिन्हें आप एक्सेसरीज के तौर पर लगवा सकते हैं। कार चोरी को रोकने से लेकर सुरक्षित ड्राइविंग के लिए डैशकैम एक बेहतर एक्सेसरीज साबित हो सकता है। सुरक्षित ड्राइविंग के लिए टायर में हवा का सही प्रेशर बहुत जरूरी है, इसलिए टायर प्रेशर गेज रखना बेहतर निर्णय हो सकता है।

टायर एयर प्रेशर 

नाइट विजन ग्‍लास रात में सफर बनाता है सुरक्षित

बीच रास्ते में टायर पंचर हो जाने पर गाड़ी को पंचर मरम्मत की दुकान तक ले जाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में टायर इन्फ्लेटर ट्यूब में हवा भरने के लिए एक उपयोगी उपकरण है। पंचर किट रखना भी परेशानी से बचाता है। कार में टायर प्रैशर मॉनिटरिंग सिस्‍टम (TPMS) लगवा सकते हैं, जो टायर्स में हवा के प्रैशर की जानकारी देता है। रात के समय बेहतर विजिबिलिटी के लिए कार में नाइट विजन ग्‍लास लगवा सकते हैं।