
कार के डेंट को आप खुद ही कर सकते हैं ठीक, जानें तरीका
क्या है खबर?
कार खरीदने के बाद हर कोई चाहता है कि वह बेदाग और डेंट रहित रहे। इसके बावजूद आपकी चूक से कभी भी गाड़ी पर डेंट पड़ना आम बात है।
कई बार कार पार्क करने के दौरान दीवार से भिड़ जाने या फिर किसी वाहन की टक्कर लगने से भी डेंट पड़ सकता है। मैकेनिक के पास डेंट रिपेयर करवाना काफी खर्चीला होता है।
कार गाइड में जानिए कुछ आसान टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप डेंट को खुद दूर सकते हैं।
प्लंजर
प्लंजर के उपयोग से कर सकते हैं ठीक
कार पर पड़े छोटे-मोटे डेंट को प्लंजर की मदद से ठीक किया जा सकता है। गर्म पानी को समतल सतह वाले डेंट पर गिराते हुए प्लंजर से ठीक किया जा सकता है।
इसके साथ ही सूखी बर्फ को डेंट वाले स्थान पर रगड़ने के कुछ मिनटों के बाद यह ठीक हो सकता है।
इससे पहले डेंट को हेअर ड्रायर से गर्म करना आवश्यक है। इससे सतह फैलती है और बर्फ उसे सिकोड़ कर अपने स्थान पर ले आती है।
मास्किंग टेप
मास्किंग टेप का उपयोग भी है मददगार
आप मास्किंग टेप को कार का डेंट ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको डेंट पर टेप की चौड़ी लेयर बनानी होगी, फिर इसे बीच से पकड़कर तेजी से निकालना होगा।
इसके साथ ही हॉट ग्लू स्टिक्स का उपयोग भी सहायक होता है, वहीं वैक्यूम क्लीनर की सक्शन पावर का उपयोग करके भी डेंट ठीक कर सकते हैं।
इसके अलावा डेंट-रिपेयर किट घर पर ही कार के डेंट हटाने का सबसे सुविधाजनक और आसान तरीका है।