नवंबर में इन SUVs ने की सबसे ज्यादा बिक्री, देखें टॉप 10 में किसने बनाई जगह
कार सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों द्वारा SUVs को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। बीते कुछ सालों में कॉम्पैक्ट, सब-कॉम्पैक्ट और मिड साइज SUV ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में धमाल मचा दिया है। इसमें सेल्टोस, नेक्सन, ब्रेजा और हेक्टर जैसी गाड़ियों की मांग रही है। इसलिए आज हम नवंबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 SUVs की लिस्ट बताने जा रहे हैं, जिसे ग्राहकों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है।
विटारा ब्रेजा बनी सबकी पहली पसंद
नवंबर में मारुति की लोकप्रिय SUV विटारा ब्रेजा ने 10,760 यूनिट्स की जबरदस्त बिक्री करते हुए इस लिस्ट में अपनी पहली जगह बनाई है। पिछले साल इस दौरान ब्रेजा की कुल 7,838 यूनिट्स बिकी थी, जिससे तुलना में इस साल कंपनी को 37.28 प्रतिशत की बढ़त मिली है। वहीं, अक्टूबर, 2021 में विटारा ब्रेजा की कुल, 8,032 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस तरह मासिक आधार पर भी ब्रेजा को जबरदस्त 34 प्रतिशत की बढ़त मिली है।
दूसरे और तीसरे स्थान पर रही ये SUVs
टॉप 10 SUVs की लिस्ट में 10,300 यूनिट्स की बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा नवंबर महीने में दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। हालांकि, क्रेटा की नवंबर, 2020 में 12,017 यूनिट्स बिकी थी, जिससे इसे पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। अक्टूबर की तरह ही टाटा नेक्सन तीसरे नंबर पर रही। नवंबर में इसकी 9,831 यूनिट्स बिकी, जबकि पिछले नवंबर में इसकी 6,021 यूनिट्स बिकी थी।
सेल्टोस और वेन्यू के बिक्री में हुआ नुकसान
दो पायदान नीचे गिरकर किआ सेल्टोस ने चौथा स्थान हासिल किया है। नवंबर में सेल्टोस की 8,859 यूनिट्स बिकी हैं, जो पिछले साल बेची गई 9,205 यूनिट्स से 3.76 प्रतिशत कम है। नवंबर महीने में हुंडई वेन्यू पहले स्थान से गिरकर पांचवे नंबर पर आ गई है। इस महीने वेन्यू की 7,932 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि पिछले साल 9,265 यूनिट्स बेची गई थी। इसका मतलब है कि नवंबर में इसकी बिक्री 14.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।
पंच और सोनेट को मिले ये स्थान
अक्टूबर में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली टाटा पंच नवंबर मे छठे स्थान पर आ गई है। नवंबर में पंच की 6,110 यूनिट्स बिकी हैं, जबकि इसी साल अक्टूबर में इसने 8,453 यूनिट्स की बिक्री की है। इस तरह मासिक आधार पर इसे 28 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। नवंबर लिस्ट में किआ की सोनेट पहले की तरह ही सातवें नंबर पर कायम है। सोनेट ने पिछले साल 5,443 यूनिट्स की बिक्री की थी।
अंतिम तीनों पायदान रही महिंद्रा के नाम
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर महिंद्रा XUV300 है, जिसकी नवंबर में 4,005 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस महीने भी SUV अक्टूबर की तरह आठवें पायदान पर है। वहीं, नौवें स्थान पर महिंद्रा स्कॉर्पियो ने जगह बनाई है। नवंबर में स्कॉर्पियो ने 3,370 यूनिट्स बिक्री की, जो पिछले साल की तुलना में 10 प्रतिशत कम है। एक पायदान नीचे खिसक 10वें नंबर पर महिंद्रा XUV700 है। XUV700 ने नवंबर में 3,207 यूनिट्स की बिक्री की है।
निसान मैग्नाइट को नहीं मिली जगह
अक्टूबर, 2021 में टॉप 10 बिकने वाली SUVs में निसान मैग्नाइट ने अंतिम स्थान हासिल किया था। मैग्नाइट ने अक्टूबर में कुल 3,389 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन नवंबर महीने में यह टॉप 10 लिस्ट से बाहर हो गई है। आपको बता दें अपने सेगमेंट की सबसे किफायती SUV होने के साथ ही मैग्नाइट की महज एक साल में 30,000 यूनिट्स डिलीवर हो चुकी है। इसके अलावा कंपनी ने इसके XV एग्जीक्यूटिव ट्रिम को भी लॉन्च किया है।