मारुति सुजुकी के लिए ऐसा रहा अक्टूबर का महीना, बिकी इतनी गाड़ियां
दिग्गज ऑटोमेकर मारुति सुजुकी में अक्टूबर महीने की अपनी सेल्स रिपोर्ट को जारी कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी की घरेलु बिक्री में कमी आई है, वहीं एक्सपोर्ट यूनिट के मामले में कंपनी की सेल्स में वृद्धि हुई है। सुजुकी इंडिया की मानें तो सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से कंपनी ने बुकिंग आर्डर टाइम से पूरा नहीं किया और कंपनी आने वाले समय में अधिक गाड़ियों का निर्माण कर सेल्स में वृद्धि करेगी।
कैसी रही अक्टूबर में बिक्री?
अक्टूबर के महीने में मारुति सुजुकी ने कुल 1,38,335 गाड़ियों की बिक्री की। कंपनी ने 21,322 गाड़ियों के निर्यात के साथ अच्छा एक्सपोर्ट किया है। हालांकि, घरेलू बाजार में बिक्री कंपनी के लिए अब भी चिंता का विषय बनी हुई है। कंपनी ने घरेलू बाजार में सब कॉम्पैक्ट SUV में 48,690 गाड़ियों की बिक्री की, जो अक्टूबर 2020 में बेची गई 95,067 गाड़ियों की तुलना में लगभग आधी है।
इन गाड़ियों की बिक्री हुई
ऑल्टो और S-प्रेसो कंपनी की मिनी सब-सेगमेंट की गाड़ियां हैं। कंपनी ने दोनों कारों की 21,831 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जबकि पिछले साल अक्टूबर में इन दोनों मॉडलों की 28,642 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। मारुति ने अक्टूबर के महीने में घरेलू बाजार में सियाज सेडान की 1,069 यूनिट्स गाड़ियों की बिक्री की, जबकि एक साल पहले अक्टूबर में इस वाहन की 1,422 यूनिट बेचीं गयी थीं।
कैसे थे सिंतबर के आंकड़े?
मारुति सुजुकी इंडिया ने सितंबर 2021 में अगस्त की तुलना में अपनी कुल बिक्री में 34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज करते हुए 86,830 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसमें 66,415 यूनिट्स घरेलू बिक्री, 17,565 यूनिट्स का निर्यात और 2,400 यूनिट्स OEMs की बिक्री शामिल थी। बता दें, अगस्त 2021 में कंपनी ने कुल 1,30,699 यूनिट्स की बिक्री की थी। माना जा रहा है कि सितंबर में बिक्री में गिरावट इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की कमी के कारण हुई थी।
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से घट रही कंपनी का सेल
सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से दुनिया भर की वाहन निर्माता कंपनियों के उत्पादन में कमी आ रही है। यही वजह है कि पिछले कुछ महीनों से भारतीय बाजार में वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले महीने की सेल्स रिपोर्ट के बाद टाटा मोटर्स ने कहा कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से वाहनों के निर्माण पर असर पड़ रहा है। लगभग सभी कंपनियां इस समस्या का सामना कर रहीं हैं।