टाटा कर्व का बेस वेरिएंट टेस्टिंग में आया नजर, मिलेंगे ये फीचर्स
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स की आगामी SUV-कूपे कर्व की टेस्टिंग के दौरान की ताजा तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई हैं। इनमें दिखाया गया मॉडल बेस वेरिएंट होने की संभावना है, जिसके डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आते हैं। इसमें प्लास्टिक कवर के साथ स्टील व्हील दिए गए हैं, जो आमतौर पर निचले वेरिएंट में मिलते हैं। इसके अलावा, टेस्ट म्यूल में पॉप-आउट डोर हैंडल दिखाई दिए हैं, जो टाटा कार के लिए पहली बार है।
कर्व में मिलेंगी ये सुविधाएं
टाटा कर्व में ढलान वाली छत और कनेक्टेड LED टेललैंप नजर आए हैं, लेकिन बेस मॉडल होने के कारण इसके सेंटर में लाइटिंग नहीं मिलेगी। साथ ही सामने की तरफ त्रिकोणीय LED हेडलाइट, पूरी चौड़ाई वाली DRLs, फ्रंट बंपर के बेस पर एक बड़ा एयर डैम के अलावा नई ग्रिल मिलेगी। लेटेस्ट कार के केबिन में इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 12.3-इंच का टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25-इंच का डिस्प्ले और ADAS शामिल होने की संभावना है।
ऐसा होगा कर्व का पावरट्रेन
टाटा कर्व को 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जा सकता है, जो 125ps की पावर देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों विकल्प मिलेंगे। इनमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन शामिल किया जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की संभावना है। यह हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर, होंडा एलिवेट जैसी गाड़ियों से मुकाबला करेगी।