मारुति सुजुकी वैगरआर पिछले महीने रही सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, ये हैं टॉप-10
पिछले महीने मारुति सुजुकी की वैगनआर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। अक्टूबर में मारुति वैगनआर की 22,080 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकी 17,945 यूनिट से सालाना आधार पर 23 फीसदी ज्यादा है। सितंबर में 16,250 यूनिट के साथ यह दूसरे नंबर पर थी। टाॅप-10 गाड़ियों की सूची में स्विफ्ट दूसरे पायदान पर है, जिसकी 20,598 यूनिट बिकी हैं, जबकि टाटा नेक्सन ने 16,887 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
मारुति बलेनो की बिक्री में आई गिरावट
सितंबर में 18,417 यूनिट बिक्री के साथ शीर्ष पर रहने वाली मारुति सुजुकी बलेनो पिछले महीने फिसलकर चौथे स्थान पर पहुंच गई। इस दौरान गाड़ी की 16,594 यूनिट बिकी हैं, जो 2022 के इसी महीने में 17,149 यूनिट की तुलना में 3.24 फीसदी की गिरावट दर्शाती है। सूची में पांचवें पायदान पर रही मारुति ब्रेजा की 16,050 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी अवधि में 9,941 यूनिट की तुलना में 61.45 प्रतिशत अधिक हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं ये भी गाड़ियां
सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में छठा नंबर टाटा पंच का रहा है, जिसकी 15,317 यूनिट बेची गई हैं। इसके साथ मारुति डिजायर (14,699), मारुति सुजुकी अर्टिगा (14,209), महिंद्रा स्कॉर्पियो (13,578) और हुंडई क्रेटा (13,077) बिक्री में क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें पायदान पर रही हैं। सूची में शामिल इन 10 गाड़ियों की कुल बिक्री 1.63 लाख यूनिट रही है, जो अक्टूबर, 2022 की 1.29 लाख यूनिट से 26.28 प्रतिशत अधिक है।