अलविदा 2023: मारुति जिम्नी समेत इन कारों का इंतजार इस साल हुआ खत्म
साल 2023 में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने ग्राहकों को बेहतर विकल्प देने के लिए अपनी नई गाड़ियां देश में बिक्री के लिए उतारी हैं। इस साल ऐसी कई गाड़ियां लॉन्च हुई है, जिनका लंबे समय से इंतजार था। आज हम कार गाइड में ऐसी ही 5 नई गाड़ियों की जानकारी लाए हैं, जिन्हे इसी साल लॉन्च किया गया है और इन्होने खरीदारों का दिल जीत लिया है। आइये इनके बारे में जानते हैं।
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स: कीमत 7.47 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी ने 23 अप्रैल, 2023 को देश में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स SUV को लॉन्च किया था, जो अपने दमदार लुक और फीचर्स के कारण लोगों को पसंद आ रही है। कंपनी अपनी फ्रोंक्स SUV की टेस्टिंग साल 2022 से ही कर रही थी। ऐसे में ग्राहकों को इस गाड़ी का इंतजार था। इस गाड़ी को कूपे लुक मिला है और इसमें 1.2-लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है। साथ ही यह दिखने में भी प्रीमियम है।
हुंडई एक्सटर: कीमत 6 लाख रुपये से शुरू
एक्सटर से पहले हुंडई वेन्यू कंपनी की सबसे किफायती SUV थी। इसके बाद अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए हुंडई काफी समय से एक और किफायती SUV देश में उतारने की योजना बना रही थी। 11 जुलाई, 2023 को हुंडई एक्सटर कॉम्पैक्ट SUV के लॉन्च के साथ यह इंजतार खत्म हुआ। कंपनी ने हुंडई एक्सटर को युवा ग्राहकों को आकर्षित करने के हिसाब से डिजाइन किया है। साथ ही यह ग्राहकों के बजट में फिट बैठती है।
MG कॉमेट: कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू
भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए MG मोटर्स ने 26 अप्रैल, 2023 में अपनी 2 दरवाजों वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी MG कॉमेट को लॉन्च किया था। भारत में उपलब्ध 2 दरवाजों वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इस छोटी कार को अधिक ट्रैफिक वाले शहरों में बेहतर परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किया है। फुल चार्ज में यह गाड़ी 230 किलोमीटर चलती है। अपने कॉम्पैक्ट लुक के कारण यह लोगों को पसंद आती है।
होंडा एलिवेट: कीमत 11 लाख रुपये से शुरू
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने के लिए जापान की कार कंपनी होंडा काफी समय से एक प्रीमियम लुक और दमदार फीचर्स वाली SUV लॉन्च करने की योजना बना रही थी। इसके बाद कंपनी ने 4 सितंबर, 2023 को अपनी नई होंडा एलिवेट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया। कंपनी ने इस गाड़ी में ADAS तकनीक को जोड़ा है। लॉन्च के बाद से ही देश में इस गाड़ी की जबरदस्त बिक्री हो रही है।
मारुति सुजुकी जिम्नी: कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू
मारुति सुजुकी अपनी ऑफ-रोडिंग जिम्नी SUV की टेस्टिंग पिछले 2 सालों से कर रही थी। कंपनी ने इस गाड़ी को महिंद्रा थार से मुकाबला करने के लिए उतारा है। इस वजह से कई लोगों को इस गाड़ी का इंतजार था। कंपनी ने 7 जुलाई, 2023 को इस गाड़ी को देश में लॉन्च किया। अपने मस्कुलर लुक, दमदार ऑफ-रोडिंग परफॉरमेंस और धांसू फीचर्स के कारण यह गाड़ी भारतीय ग्राहकों के कसौटी पर खरी उतरी है।