LOADING...
हुंडई टक्सन से लेकर वरना पर मिल रही आकर्षक छूट, हजारों की बचत का मौका 
हुंडई कारों पर इस महीने इयर एंड ऑफर के तहत शानदार छूट दी जा रहा है (तस्वीर: हुंडई)

हुंडई टक्सन से लेकर वरना पर मिल रही आकर्षक छूट, हजारों की बचत का मौका 

Dec 06, 2023
10:49 am

क्या है खबर?

त्योहारी सीजन में कार निर्माताओं ने अपनी गाड़ियों पर ग्राहकों को आकर्षक छूट की पेशकश की थी। अगर, आप इसका फायदा उठाने से चूक गए हैं तो कोई परेशानी की बात नहीं है। क्योंकि, साल के अंतिम महीने दिसंबर में कंपनियां नवंबर से भी ज्यादा छूट लेकर आई हैं। स्टॉक क्लीयरेंस के चलते हुंडई मोटर कंपनी अपनी कारों पर 3 लाख रुपये तक का बंपर ऑफर दे रही है। आइए जानते हैं हुंडई की किस गाड़ी पर कितनी छूट है।

हुंडई  ग्रैंड i10 निओस 

हुंडई ग्रैंड i10 निओस पर मिल रही इतनी छूट 

कोरियाई कंपनी ग्रैंड i10 निओस पर 48,000 रुपये की आकर्षक छूट दे रही है, जिसमें 35,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। हुंडई ऑरा CNG पर 33,000 रुपये का फायदा दिया जा रहा है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट के लिए 23,000 रुपये है। पुराने हुंडई i20 और i20 N-लाइन मॉडल्स की खरीद पर 50,000 रुपये की बचत कर सकते हैं, जबकि i20 फेसलिफ्ट पर 20,000 रुपये की छूट है।

हुंडई टक्सन 

हुंडई टक्सन के इस वेरिएंट पर मिल रही छूट

दिसंबर में आप हुंडई वरना घर ले जाना चाहते हैं तो इस पर 45,000 रुपये तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं। साथ ही अल्काजार 7-सीटर SUV के पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट है, जबकि डीजल लाइनअप पर यह घटकर 20,000 रुपये रह जाती है। इसके अलावा, प्रीमियम SUV हुंडई टक्सन के डीजल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये की नकद छूट है, वहीं कोना EV पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं।