टाटा सफारी EV की पहचान छुपाकर हो रही टेस्टिंग, जानिए कैसा होगा डिजाइन
टाटा मोटर्स के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कारों की विस्तृत रेंज है। अब इसमें एक और EV को जल्द जोड़ा जा सकता है। दरअसल कंपनी टाटा सफारी का इलेक्ट्रिक वर्जन लाने जा रही है, जिसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खास बात ये है कि कंपनी इसकी पहचान छुपाने के लिए जंग लगे एग्जॉस्ट पाइप के साथ टेस्टिंग कर रही है, ताकि यह ICE मॉडल लगे। इसके अलावा प्रोटोटाइप को आवरण से ढका गया है।
सफारी EV में मिलेंगे ये फीचर्स
कंपनी हाल ही में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन EV फेसलिफ्ट की तरह ही टाटा सफारी फेसिलफ्ट और इलेक्ट्रिक वर्जन का डिजाइन मिलता-जुलता रख सकती है। आगामी इलेक्ट्रिक कार में वर्टिकल सेट हेडलाइट्स, विस्तृत कनेक्टिंग और डायनेमिक DRLs, शानदार पहिये, एक पैनोरमिक सनरूफ, ADAS तकनीक जैसे फीचर्स के साथ आ सकती है। इसके अलावा केबिन में एक 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं भी होंगी।
सिंगल चार्ज में देगी 500 किलोमीटर की रेंज
आगामी टाटा सफारी EV में करीब 60kWh क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 200bhp की पावर 400Nm का टॉर्क प्रदान करने में सक्षम होगी। यह एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देगी, वहीं 7-8 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेगी। गाड़ी में कंपनी ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) का विकल्प भी देगी। कंपनी इसे भारतीय बाजार में शुरुआती 23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के आस-पास उतार सकती है।