हुंडई की अक्टूबर में बढ़ी घरेलू बिक्री, बेची 55,000 से ज्यादा कारें
कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी ने घरेलू बाजार में अक्टूबर की बिक्री में सालाना आधार पर बढ़त हासिल की है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने पिछले महीने 55,128 कार बेची हैं, जो 2022 के इसी महीने के बिक्री आंकड़ों 48,001 से 14.84 प्रतिशत अधिक है। बता दें, वर्तमान में कंपनी देश में 13 कार मॉडल पेश करती है, जिसमें ग्रैंड i10 निओस, हुंडई एक्सटर, i20, क्रेटा, अल्काजार और टक्सन सहित EV कोना और आयोनिक-5 बेचती है।
निर्यात में भी हुआ इजाफा
पिछले महीने कंपनी ने निर्यात में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस दौरान 13,600 कारों का निर्यात किया गया है, जो अक्टूबर, 2022 में बिकीं 10,005 यूनिट की तुलना में ज्यादा है। कुल बिक्री (घरेलू और निर्यात) में कंपनी ने सालाना आधार पर करीब 18 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है। सितंबर में कार निर्माता ने कुल 71,641 यूनिट की बिक्री की थी, जिसमें से 54,241 यूनिट घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि करीब 17,400 यूनिट का निर्यात किया था।
अब सभी हुंडई कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग
दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए नए मॉडल लॉन्च करने के साथ अपने मौजूदा कारों को भी अपडेट कर रही है। पिछले महीने हुंडई वरना को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिलने के बाद हुंडई ने पोर्टफोलियो के सभी मॉडल्स में 6 एयरबैग पेश किए जाने की घोषणा की थी। अब उसकी छोटे कार मॉडल्स में भी यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा, अगले साल हुंडई क्रेटा को अपडेट कर उतारने की योजना है।