
ब्लूलिंक के साथ आने वाली हुंडई कारों बिक्री पहुंची 5 लाख के पार, हुआ इजाफा
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता हुंडई मोटर कंपनी की ब्लूलिंक कलेक्टेड-कार सुविधाओं से लैस कारों की बिक्री 5 लाख के पार पहुंच गई है।
कंपनी अपनी हुंडई i20, वेन्यू और क्रेटा के टॉप-स्पेक ट्रिम्स में ब्लूलिंक टेलीमैटिक्स सूट की पेशकश करती है।
ब्लूलिंक लैस कारों की बिक्री 2019 में केवल 5 फीसदी थी, जो 2023 में बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच गई है। यह दर्शाता है कि देश में ग्राहक गाड़ियों में कनेक्टेड-कार सुविधाओं का टेलीमैटिक्स सूट पसंद कर रहे हैं।
सुविधा
ब्लूलिंक सूट में मिलती हैं ये सुविधाएं
हुंडई का ब्लूलिंक कनेक्टेड-कार प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और IOS दोनों सिस्टम को सपोर्ट करता है।
यह एक ऐप की मदद से बिल्ट-इन सिम कार्ड से कनेक्टेड स्मार्टफोन तक इंटरनेट के माध्यम से कार के साथ कनेक्शन स्थापित करता है।
हुंडई ब्लूलिंक SOS फंक्शन, 24X7 कॉल सेंटर, ऑटो-क्रैश नोटिफिकेशन, रिमोट व्हीकल स्टेटस, संपूर्ण यात्रा डेटा की जानकारी प्रदान करता है।
इसके अलावा, मनोरंजन और अन्य कई क्वालिटी ऑफ लाइफ सुविधाओं के साथ 60+ कनेक्टेड कार सुविधाएं प्रदान करता है।
सब्क्रिप्शन शुल्क
3 साल बाद कंपनी फीचर के लिए वसूलती है कीमत
हुंडई कार खरीद के पहले 3 सालों के लिए हुंडई ब्लूलिंक सर्विस मुफ्त प्रदान करती है। बाद में 1, 2 और 3 साल के प्लान के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज वसूलती है।
देश में कनेक्टेड-कार तकनीक की मांग को देखते हुए अन्य कार निर्माता कंपनियां वाहन टेलीमैटिक्स में भारी निवेश कर रही हैं।
कनेक्टेड-कार सुविधाओं के ये उच्च-स्तरीय अत्याधुनिक सूट मुख्यधारा के वाहनों में भी शामिल हो गए हैं। इस कारण ज्यादातर लोग टॉप-स्पेक ट्रिम्स का चयन कर रहे हैं।