टाटा ला सकती है नेक्सन का CNG वर्जन, ऐसे मिले संकेत
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने हाल ही में भारतीय बाजार में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन EV फेसलिफ्ट को पेश किया है। अब कार निर्माता इस गाड़ी का CNG वर्जन ला सकती है।
दरअसल, नई टाटा नेक्सन.ev के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में CNG बार दिखने से इस बात के संकेत मिले हैं।
टाटा नेक्सन i-CNG वर्जन लंबे समय से कंपनी की पाइपलाइन में है। ऐसे में संभावना है कि इस गाड़ी को जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
खासियत
पेट्रोल वर्जन जैसा हो सकता है डिजाइन
टाटा नेक्सन i-CNG का डिजाइन नई नेक्सन के समान हो सकता है, जिसमें कुछ फीचर्स इलेक्ट्रिक मॉडल जैसे होंगे।
इसमें नया बंपर, मस्कुलर हुड के साथ क्लोज्ड ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और i-CNG का बैज मिलेगा।
इस गाड़ी के केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक नया स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर मिल सकता है।
इसके अलावा गाड़ी में एक 360-डिग्री कैमरा, वॉयस कमांड फंक्शन और एक सनरूफ जैसी सुविधा मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
नेक्सन i-CNG ड्यूल-सिलेंडर तकनीक से होगी लैस
आगामी नेक्सन i-CNG को ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ आने की उम्मीद है। इसे मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है।
अगर ऐसा होता है तो यह भारत में टर्बो पेट्रोल इंजन वाला पहला CNG वाहन होगा। हालांकि, संभावना यह भी है यह अल्ट्रोज i-CNG के समान नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन सेटअप पेश हो सकती है।
CNG कार की कीमत पेट्रोल वर्जन की शुरुआती कीमत 8.10 लाख रुपये से एक लाख रुपये अधिक हो सकती है।