ओला S1X से ई-स्प्रिंटो तक, ये हैं 1 लाख रुपये तक आने वाले दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारतीय बाजार में लोग धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की ओर बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। बाजार में इनके बढ़ते चलन को देखते हुए नई-नई ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। अगर आप भी कोई बजट सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो हम आपके लिए 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर की जानकारी लेकर आए हैं, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये से कम है।
ओला S1X: कीमत 94,878 रुपये
ओला ने इसी साल अपने नए ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है। यह कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह कंपनी की दूसरी जनरेशन के प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसे मल्टी-टोन कलर स्कीम में पेश किया गया है। इसमें हेडलैंप, गोलाकार मिरर और नए डिस्प्ले के लिए एक अलग काउल मिलता है। यह स्कूटर 2kWh और 3kWh बैटरी पैक के विकल्प में आता है। फुल चार्ज में यह 151 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
काइनेटिक ग्रीन जिंग: कीमत 75,126 रुपये
काइनेटिक ग्रीन एनर्जी ने पिछले साल अपना नया हाई-स्पीड स्कूटर काइनेटिक ग्रीन जिंग HSS लॉन्च किया था। इसमें 3.4kWh की लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 120 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 3 घंटे का समय लगता है। इसमें मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग, USB पोर्ट, क्रूज कंट्रोल, एक स्मार्ट रिमोट वाली चाबी और रिमूवल बैटरी मिलती है। इसमें किसी पार्ट के खराब होने की स्थिति में चेतावनी के लिये इंडिकेटर की सुविधा है।
प्योर ई-प्लूटो 7G: कीमत 94,071 रुपये
प्योर ई-प्लूटो 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर भी देश में उपलब्ध एक कम कीमत में धांसू फीचर्स वाला स्कूटर है। इसमें फ्रंट एप्रेन, फ्लैट सीट, ब्लैक आउट ग्रैब रेल और 10-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इनमें 250W ब्रशलेस हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है। एक बार चार्ज करने पर यह 65 से 70 किलोमीटर दूरी तय करने में सक्षम हैं। इसके अलावा इस स्कूटर को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है।
हीरो इलेक्ट्रिक अटरिया: कीमत 81,416 रुपये
हीरो इलेक्ट्रिक का अटरिया स्कूटर भी देश में उपलब्ध एक किफायती और दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इस स्कूटर का डिजाइन भी बेहद साधारण है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। इसमें BLDC मोटर के जरिये 550W का पावर मिलता है। स्कूटर में साधारण चार्जर है और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। सुरक्षा के लिए इसमें फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक है।
ई-स्प्रिंटो: कीमत 79,699 रुपये
ई-स्प्रिंटो भी देश में उपलब्ध एक दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो कम कीमत में धांसू फीचर्स देती है। इस स्कूटर में स्टाइलिश बॉडी फ्रेम और आकर्षक फ्रंट फेशिया के साथ LED DRL, LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसमें 1.74kWh की लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध है, जो सिंगल चार्ज पर लगभग 100 किलोमीटर की रेंज देगी है। कंपनी ने इसमें सिंगल मोटर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर की टॉप 25 किलोमीटर प्रति घंटे है।