Page Loader
कार की हेटलाइट और टेललाइट में जमा नमी कैसे करें दूर? अपनाएं ये टिप्स 
कार की हेटलाइट में नमी जमा होने से रोशनी धुंधली हो सकती है (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार की हेटलाइट और टेललाइट में जमा नमी कैसे करें दूर? अपनाएं ये टिप्स 

Jun 09, 2024
04:26 pm

क्या है खबर?

रात के समय कार की सुरक्षित ड्राइविंग के लिए हेडलाइट और टेललाइट अहम हिस्से हैं। इसलिए, इनका सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर ये ठीक नहीं हैं, तो कम या धुंधली रोशनी के साथ अंधेरे में कार चलाना मुश्किल साबित हो सकता है। कई बार कार की लाइट्स में नमी आ जाती है, जिससे रोशनी कमजोर पड़ जाती है। आइये जानते हैं वो टिप्स जिनकी मदद से आप हेडलाइट और टेललाइट में जमा नमी को दूर कर सकते हैं।

कारण 

इस कारण लाइट्स में आती है नमी 

तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लाइट्स के अंदर हवा का विस्तार और संकुचन होता है। जब लाइट्स ठंडी हो जाती हैं, तो उनमें वैक्यूम बनता है, जो छोटे छिद्रों या खराब सील के कारण हवा की नमी को खींच लेती है। इसके अलावा समय के साथ धूप के कारण सील और गैस्केट खराब होने से, शीशे पर दरार आने, प्रेशर से धुलाई या लाइट्स को सही तरह से फिट नहीं करने से भी इनमें अंदर नमी आ जाती है।

समाधान 

ऐसे साफ करें लाइट्स से नमी 

हेडलाइट और टेललाइट के अंदर से नमी को निकालने के लिए सबसे पहले स्क्रूड्राइवर की सहायता से लाइट्स के बाहरी पैनल को खोल लें। हाउसिंग सील कैप को खोलकर इसमें से बल्ब को बाहर निकाल दें और असेंबली के आस-पास जमा पानी को लिंट-फ्री कपड़े या हेयर ड्रायर की मदद से सुखा दें। यह भी चेक कर लें, कि कोई हिस्सा टूटा हुआ, तो नहीं है। वापस असेंबल करने से पहले इसमें नमी अवशोषक सिलिका जेल पैकेट जरूर रख दें।