Page Loader
बेनेली टोर्नेडो 400 बनाम अप्रिलिया RS 457: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है दमदार  
बेनेली टोर्नेडो 400 बनाम अप्रिलिया RS 457

बेनेली टोर्नेडो 400 बनाम अप्रिलिया RS 457: जानिए कौन-सी स्पोर्ट्स बाइक है दमदार  

लेखन अविनाश
Jan 14, 2024
11:10 am

क्या है खबर?

प्रीमियम बाइक निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में एक नई स्पोर्ट्स बाइक बेनेली टोर्नेडो 400 लाने की योजना बना रही है। इसमें 399cc का इंजन मिलेगा। कंपनी इस बाइक को आने वाले कुछ महीने में देश में बिक्री के लिए उतार सकती है। देश में इस बाइक का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई अप्रिलिया RS 457 से होगा, जो स्पोर्टी लुक में आती है। आइए बाइक्स की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी बाइक दमदार है।

लुक

दोनों बाइक्स को मिला है स्पोर्टी लुक 

अप्रिलिया RS 457 में सिग्नेचर LED DRLs, फुल- LED लाइटिंग और टू-इन-वन अंडरबेली एग्जॉस्ट मिलता है। बाइक के नीचे एक नया एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसे रेसट्रैक के हिसाब से तैयार किया गया है। बेनेली टोर्नेडो 400 को स्पोर्टी लुक मिला है। इसमें टियर ड्रॉप आकर का फ्यूल टैंक, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ एक अंडाकार LED हेडलाइट, बड़े हैंडलबार, फ्रंट फेंडर और रिब्ड-पैटर्न की सीट दी गई है।

इंजन

अप्रिलिया RS 457 बाइक में है पावरफुल इंजन 

आगामी बाइक् बेनेली टोर्नेडो 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड वाला DOHC, 8-वॉल्व, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 46.6hp की अधिकतम पावर और 6,500rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। दूसरी तरफ अप्रिलिया RS 457 बाइक को 457cc, पैरेलल-ट्विन, 4-वाल्व DOHC, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ देश में उतारा गया है, जो 47bhp की पावर देने सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इन दोनों बाइक्स को स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

फीचर्स

दोनों बाइक्स में हैं ये फीचर्स 

चालक की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए बेनेली टोर्नेडो 400 और अप्रिलिया RS 457 के आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिये गये हैं। साथ ही इनमें कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी दिया गया है। इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक्स के सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इनके आगे वाले पहिए पर टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक प्री-लोड एडजस्टेबले मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है।

कीमत

इनमें से कौन-सी बाइक है बेहतर? 

बेनेली टोर्नेडो 400 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इस बाइक की कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये हो सकती है। अप्रिलिया RS 457 को खरीदने के लिए आपको 4.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) चुकाने होंगे। भले ही टोर्नेडो 400 एक दमदार बाइक है, लेकिन अधिक पावरफुल इंजन होने के कारण हमारा वोट अप्रिलिया RS 457 बाइक को जाता है। यह बाइक आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।

पोल

आपको इनमें से कौन-सी बाइक पसंद है?