
दिल्ली: जामिया नगर में भीषण आग से 100 से अधिक वाहन जलकर राख
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जामिया नगर स्थित इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में बुधवार को अचानक भीषण आग लग गई। इसमें दर्जनों ई-रिक्शा सहित 100 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकलकर्मियों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे में फिलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।पुलिस ने पार्किंग को बंद कर दिया है।
हादसा
सुबह करीब 5 बजे लगी थी आग
दिल्ली दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, सुबह करीब 05:02 बजे जामिया नगर के मुख्य तिकोना पार्ट में स्थित में इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद शुरुआत में चार दमकल भेजकर आग बुझाने का कार्य शुरू कराया, लेकिन वाहनों में लगी आग के कारण सफलता नहीं मिल पाई।
उन्होंने बताया कि आग के विकराल रूप को देखते हुए मौके पर 11 दमकलें भेजी गई, तब जाकर आग पर काबू पाया गया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें जामिया नगर में लगी आग का वीडियो
Delhi | Fire broke out at the electric motor parking Jamia Nagar. Seven fire tenders have reached the spot.#JamiaNagar #electricmotorparking #Fire #जामियानगर #delhifire pic.twitter.com/OXxLnCgveZ
— Navneet Amar (@amar_navneet) June 8, 2022
नुकसान
आग से कितना हुआ नुकसान?
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन तब तक 10 कार, एक बाइक, दो स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा सहित 100 से अधिक वाहन जलकर राख हो गए।
उन्होंने बताया कि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। कहा जा रहा है पार्किंग में ई-रिक्शा की बैटरियां चार्ज की जाती थी और संभवत: उसी कारण आग लगी है।
अन्य
गृह मंत्रालय के कार्यालय में भी लगी थी आग
अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले नार्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय के कार्यालय में भी मंगलवार देर रात करीब 12:18 बजे अचानक आग लग गई थी। आग के चपेट में आए दो कमरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया था।
उन्होंने बताया कि सात दमकलों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उस घटना में भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। कारणों की जांच जारी है।
बढ़ोतरी
दिल्ली में लगातार बढ़ रही है आग की घटनाएं
बता दें कि दिल्ली में हीटवेव के बीच आग की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी गई है।
इसमें 14 मई को मुंडका क्षेत्र स्थित चार मंजिला इमारत में लगी आग की घटना सबसे अधिक भीषण थी। उसमें 27 लोगों की मौत हो गई थी और 27 लोग झुलस गए थे।
हादसे में शव इस कदर जल गए थे कि 27 में से अब तक 10 की ही शिनाख्त हो पाई है। शेष शवों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।