पुरानी कार बेचने से पहले इन बातों का रखा ध्यान तो मिलेगी अच्छी कीमत
क्या है खबर?
पुरानी कार को बेचते समय उसकी सही कीमत मिलना चिंता का विषय रहता है। कार के अच्छे दाम मिले इसके लिए जरूरी है कि आपकी कार बेहतर स्थिति में रहे।
कुछ काम की बातों को ध्यान में रखकर कार को नए जैसी बनाए रख सकते हैं। इसके बाद यूज्ड कार को खुद या मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू, स्पिनी जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए बेच सकते हैं।
आइये जानते हैं किन बातों का ध्यान रख कार की अच्छी कीमत पा सकते हैं।
रखरखाव
समय पर कराई सर्विस तो पुरानी नहीं होगी कार
कार की समय पर सर्विसिंग से गाड़ी की सेहत अच्छी बनी रहती है, जो उसकी रीसेल वैल्यू बढ़ाने में मदद करती है।
इसके अलावा कार के सर्विस शेड्यूल को कभी बिगड़ने नहीं दें, ताकि कार अच्छा प्रदर्शन करे। साथ ही सर्विस रिकॉर्ड को भी संभाल कर रखें।
कार को साफ रखना भी इसको आकर्षक बनाए रखता है। रंग को खराब होने से बचाने के लिए समय-समय पर कार की धुलाई, वैक्सिंग और जरूरत पड़ने पर इसे ढककर रखना जरूरी है।
डैमेज
छोटे-मोटे डैमेज भी घटा सकते हैं कीमत
कार में छोटी-मोटे डैमेज और स्क्रैच को समय पर ही ठीक करा देना चाहिए। क्योंकि बेचते समय यह उसकी कीमत को कम कर देगा।
साथ ही खराब हो चुके टायर और ब्रेक्स को बेचने से पहले बदलवा दें। खरीदार आपकी कार के केबिन का भी निरीक्षण करेगा। ऐसे में अंदरूनी हिस्से भी साफ होने चाहिए।
कीमत बढ़ाने के लिए आप कार में ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग सिस्टम, रियर-व्यू कैमरा या नेविगेशन के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी सुविधाएं जुड़वा सकते हैं।