Page Loader
कार केयर टिप्स: गाड़ी के ऑडियो सिस्टम का ऐसे रखें ख्याल, बना रहेगा सालाें-साल नया 
कार के ऑडियो सिस्टम की नियमित सफाई करें (तस्वीर: फ्रीपिक)

कार केयर टिप्स: गाड़ी के ऑडियो सिस्टम का ऐसे रखें ख्याल, बना रहेगा सालाें-साल नया 

Sep 22, 2023
08:16 am

क्या है खबर?

कार में अच्छा ऑडियाे सिस्टम का आपके सफर के आनंददायक बना देता है। यही कारण है कि नई गाड़ियां खरीदते समय इनमें इस फीचर्स को भी देख जाता है। कई तो प्रीमियम ऑडियो सिस्टम से लैस लग्जरी कार खरीदना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ बातों की अनदेखी आपके कार के म्यूजिक सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती है। आइये जानते हैं किन बातों का ध्यान रख कार के ऑडियो सिस्टम को सालों-साल तक दुरुस्त रख सकते हैं।

सफाई 

ऑडियो सिस्टम की नियमित करें सफाई

कार की सफाई के साथ रोजाना हेड यूनिट, स्पीकर और एम्पलीफायरों सहित ऑडियो सिस्टम पर जमी धूल को मुलायम कपड़े की सहायता से इसे साफ करें। इसके अलावा, ढीले तारों के कनेक्शन और जंग की जांच करें। क्योंकि, यह लंबे समय तक रहने से ऑडियो सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही नमी से ऑडियो सिस्टम जल्द खराब हो सकता है। इसलिए, बारिश और बर्फबारी के दौरान कार की खिड़कियाें के शीशें चढ़ा कर रखें।

बैटरी 

सही हालत में रखें कार की बैटरी 

स्पीकर कार के ऑडियो सिस्टम का सबसे अहम हिस्सा होते हैं। इन्हें दुरुस्त रखने के लिए जरूरी है कि तेज वॉल्यूम में लंबे समय तक ऑडियो सिस्टम को ना चलाएं। तेज वॉल्यूम के कारण स्पीकर के पर्दे कमजोर पड़ने लगते हैं। इसके अलावा, म्यूजिक बजाने के लिए हाई क्वालिटी की ऑडियो फाइल्स का इस्तेमाल करें। ऑडियो सिस्टम कार की बैटरी से चलता है। इसिलए बैटरी को अच्छी स्थिति में रखें और ऑडियो सिस्टम को तेज गर्मी से भी बचाएं।