Page Loader
कमर्शियल सेकेंड हैंड कार को प्राइवेट में कैसे बदलें? जानिए आसान तरीका 
कमर्शियल पंजीकरण वाली कार को निजी में बदलने के आप ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं (तस्वीर: एक्स/@GardaTraffic)

कमर्शियल सेकेंड हैंड कार को प्राइवेट में कैसे बदलें? जानिए आसान तरीका 

Jan 29, 2025
02:29 pm

क्या है खबर?

कई बार सेकेंड हैंड या यूज्ड कार खरीदने के लिए तलाश करते समय आपको व्यावसायिक (कमर्शियल) रूप से पंजीकृत विकल्प मिल सकता है। यह आपके बजट में तो फिट होती है साथ ही इसमें वो सभी चीजें मिल जाती हैं, जो आपको चाहिए थी। अच्छी स्थिति और अच्छे माइलेज वाली कार मिलने के बावजूद आप कमर्शियल व्हीकल टैग के कारण ऐसे सौदों को छोड़ देते हैं। आइये जानते हैं कैसे कमर्शियल वाहन के पंजीकरण को निजी में कैसे बदलें।

रद्द

व्यावसायिक पंजीकरण को कराएं रद्द

रजिस्ट्रेशन प्रमाणपत्र (RC) का स्टेटस बदलने के लिए सबसे पहले आपको व्यावसायिक RC को रद्द कराना होगा। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ कार के स्टेटस में बदलाव करने के कारण का जिक्र करते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) में एक आवेदन देना होगा। आवेदन के साथ ओरिजिनल RC की एक कॉपी, RTO फॉर्म ACC, बीमा, ID और पते का प्रमाण जैसे दस्तावेज जमा करने होंगे। कार लोन पर खरीदी गई है, तो बैंक की NOC भी जरूरी होगी।

री-रजिस्ट्रेशन

ऐसे बदलें कार का पंजीकरण 

व्यावसायिक RC रद्द होने के बाद आपको निजी वाहन के रूप में री-रजिस्ट्रेशन कराने के लिए RTO में आवेदन करना होगा। इसके लिए रोड टैक्स राशि का भुगतान करना होगा। इसके साथ ID, पते का प्रमाण, पैन कार्ड, NOC, परमिट कैंसिलेशन दस्तावेज, फॉर्म 20 जमा कराना होगा। RTO अधिकारी द्वारा आपके आवेदन की जांच करने के बाद गाड़ी का नया पंजीकरण प्रमाणपत्र मिलेगा, जिसमें प्राइवेट रजिस्ट्रेशन स्टेटस दर्ज होगा। इसके लिए वाहन पोर्टल पर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।