मोबाइल के बैंकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को कैसे करें बंद? आसान तरीका जानें
क्या है खबर?
आपके स्मार्टफोन में कई ऐप्स ऐसी होती है, जिनका इस्तेमाल आप कभी-कभार करते हैं। ये इतनी जरूरी होती हैं कि आप इन्हें डिलिट भी नहीं करना चाहते।
फोन में इंस्टॉल ये ऐप्स बैकग्राउंड में चलती रहती हैं। इस दौरान इनका कोई उपयोग नहीं हाेता है। कुछ ऐप्स ऐसी भी जिनका बैकग्राउंड में चलते रहना जरूरी है।
आज हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप कम आने वाली ऐप्स को बैकग्राउंड में चलने से बंद कर सकते हैं।
नुकसान
बैकग्राउंड ऐप्स से क्या आती है परेशानी?
कई सारी ऐप्स के बैकग्राउंड में चलने से आपके स्मार्टफोन पर दबाव ज्यादा होने प्रोसेसिंग धीमी पड़ जाती है। इससे आपके फोन को चालू होने में ज्यादा समय लगता है।
इन मोबाइल ऐप्स की वजह से आपका इंटरनेट का डाटा भी ज्यादा खर्च होता है।
इसके साथ ही इन ऐप्स के बैकग्राउंड में चालू रहने से फिजूल तरह के विज्ञापन फोन पर आते रहते हैं, जो आपको परेशान करते हैं। इसके अलावा आपकी बैटरी चार्जिंग को भी कम करती हैं।
तरीका
इस तरह से करें बंद
अगर आप चाहते हैं कि काम में नहीं आने पर ऐसी ऐप्स बैकग्राउंड में भी कोई काम ना करें तो इसके लिए अपने फोन की सेटिंग में जाएं।
यहां स्क्रोल डाउन करने पर नीचे 'ऐप्स' विकल्प पर क्लिक करें। अब यहां आपको सभी ऐप्स की सूची नजर आएगी।
इनमें से आप उस ऐप को चुनें, जिसका उपयोग सबसे कम करते हैं। अब इसमें नीचे 'मोबाइल डाटा' पर क्लिक कर 'अलाउ बैकग्राउंड डाटा यूसेज' विकल्प को 'ऑफ' कर दें।