दिल्ली में कार खरीदना हो सकता है महंगा, सरकार ने रखा रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव
अगर आप दिल्ली में रहते हैं और इन दिनों एक नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जल्द ही खरीद लें क्योंकि परिवहन विभाग रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रहा है। विभाग ने कुछ श्रेणियों के वाहनों के रोड टैक्स में बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है, जिसमें कार, SUVs और कमर्शियल वाहन शामिल हैं। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को इस बढ़ोतरी से दूर रखा जाएगा और उनके दाम नहीं बढ़ेंगे।
वर्तमान में यह है रोड टैक्स
वर्तमान में दिल्ली में पर्सनल प्राइवेट कारों पर फ्यूल और प्राइज बैंड के आधार पर रोड टैक्स 4 प्रतिशत और 12.5 प्रतिशत के बीच अलग-अलग होता है। अगर कार किसी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है तो रोड टैक्स करीब 25 फीसदी या उससे अधिक है। इसी तरह नई बढ़ोतरी भी इन्ही के आधार पर होगी। हालांकि, इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर दिल्ली में रोड टैक्स पर छूट मिल रही है। ऐसे में ज्यादातर लोग EV की तरफ शिफ्ट हो सकते हैं।
विभाग ने रखा है लक्ष्य
रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को भेज दिया है और इस पर जल्द ही कोई निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि विभाग ने वित्त वर्ष 2022-23 में विभिन्न टैक्स से 2,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य भी रखा है। दूसरी तरफ ऑटो डीलर संगठन FADA ने दोपहिया वाहनों पर GST दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग की भी है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी बढ़ाने का भी है लक्ष्य
टैक्स जुटाने के साथ-साथ राज्य सरकार का लक्ष्य 2024 तक कुल वाहनों की बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी को 25 फीसदी तक बढ़ाना भी है। गौरतलब है कि बीते महीने वाहनों की कुल बिक्री में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 12.6 प्रतिशत थी, जबकि फरवरी में यह आंकड़ा 10.6 प्रतिशत और जनवरी में 8 प्रतिशत का था। इसमें ज्यादातर इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री थी और सरकार के विभिन्न योजनाओ के कारण इसमें वृद्धि होने की संभावना है।
इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ी है मांग
इस साल पेश हुए बजट रिपोर्ट के मुताबिक, दिसंबर 2021 तक दिल्ली की EV नीति के तहत कुल 6,670 इलेक्ट्रिक दोपहिया और 12,136 ई-रिक्शा या ई-कार्ट रजिस्टर्ड किए गए हैं, जिससे अब तक कुल 21,554 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए जा चुके हैं। इस तरह रजिस्टर्ड नए वाहनों में से 8.2 प्रतिशत ई-वाहन थे। वहीं, दिसंबर 2021 तक 377 पब्लिक चार्जिंग सेंटर लगाए गए, जिसमें 170 स्लो चार्जिंग पॉइंट और 207 मॉडरेट या फास्ट चार्जिंग पॉइंट्स स्थापित किए गए थे।