Page Loader
व्हाट्सऐप को डिवाइस में मीडिया सेव करने से कैसे रोकें? यहां जानिए आसान तरीका
व्हाट्सऐप को डिवाइस में मीडिया सेव करने से रोक सकते हैं आप

व्हाट्सऐप को डिवाइस में मीडिया सेव करने से कैसे रोकें? यहां जानिए आसान तरीका

Jan 03, 2025
10:25 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप में डिफॉल्ट रूप से सभी फोटो और वीडियो फोन की स्टोरेज में सेव हो जाते हैं, जिससे गैलरी और डिवाइस जल्दी भर सकता है। यह समस्या उन यूजर्स के लिए खासतौर पर परेशान करने वाली है, जो बड़े व्हाट्सऐप ग्रुप्स का हिस्सा होते हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि इस ऑटो-डाउनलोड सुविधा को आसानी से बंद किया जा सकता है। आप सेटिंग में मामूली बदलाव करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

तरीका

सभी चैट्स में मीडिया सेव कैसे बंद करें?

व्हाट्सऐप की 'सेटिंग' में जाकर 'चैट' विकल्प पर टैप करें और 'मीडिया विजिबिलिटी' को बंद कर दें। ऐसा करने से व्हाट्सऐप अब नए फोटो और वीडियो को आपकी गैलरी में सेव नहीं करेगा। यह सेटिंग आपके फोन की स्टोरेज को बचाने में मदद करेगी और अनचाहे मीडिया को रोक देगी। जरूरत पड़ने पर यह सुविधा दोबारा चालू की जा सकती है। ध्यान दें, यह बदलाव केवल नई चैट्स पर लागू होगा, पुरानी सेटिंग्स पर असर नहीं पड़ेगा।

तरीका

विशिष्ट चैट्स के लिए सेटिंग कैसे कस्टमाइज करें?

किसी खास चैट या समूह में मीडिया डाउनलोड को रोकने के लिए, उस चैट को खोलें और 'मीडिया विजिबिलिटी' सेटिंग में जाएं। यहां 'नो' का विकल्प चुनें और इसे कंफर्म करें। यह बदलाव केवल उस विशेष चैट या ग्रुप के लिए लागू होगा। यह सेटिंग खासतौर पर उपयोगी है, जब आप केवल जरूरी मीडिया फाइल सेव करना चाहते हैं। इस फीचर का सही उपयोग करके आप अपनी गैलरी और स्टोरेज को अनचाहे कंटेंट से सुरक्षित रख सकते हैं।