डुकाटी की स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो बाइक हुई लॉन्च, दिखा क्लासिक लुक
क्या है खबर?
डुकाटी ने नई स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो पिछले साल विश्व स्तर पर पेश किया गया था और यह डुकाटी की लोकप्रिय 750 GT बाइक को ट्रिब्यूट देती है।
इस बाइक की खासियत इसका विशेष जियालो ओकरा लीवरी है जिसे डुकाटी ने ट्विन-सिलेंडर 450 डेस्मो मोनो और 1972 की बोर्गो पैनिगेल 750 स्पोर्ट मोटरसाइकिलों पर इस्तेमाल किया था।
नई बाइक एयर-कूल्ड ट्विन-सिलेंडर इंजन के साथ आती है।
बयान
बोर्गो पैनिगेल को देती है ट्रिब्यूट- प्रबंध निदेशक
डुकाटी इंडिया के प्रबंध निदेशक बिपुल चंद्रा ने कहा, "स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो मॉडल स्क्रैम्बलर बाइकों के लिए सबसे सही है, साथ ही जियालो ओकरा के माध्यम से यह बोर्गो पैनिगेल के इतिहास को भी ट्रिब्यूट देती है।"
उन्होंने आगे कहा, "स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट इस साल हमारा पहला लॉन्च है और यह बहुत अच्छी बात है कि भारत के डुकाटिस्टी भी इस स्पेशल एडिशन बाइक को अपना बना सकते हैं।"
डिजाइन
बाइक को दिया गया है स्पेशल डुकाटी लोगो
स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो बाइक के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसमें 1970 के दशक का एक स्पेशल डुकाटी लोगो, काले स्पोक वाले पहिये और बीस्पोक सिलाई के साथ एक भूरे रंग की सीट दी गई है।
इसके अलावा स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो बाइक में कॉम्पैक्ट एग्जॉस्ट, छोटा रियर फेंडर, एक्स-शेप्ड मोटिफ के साथ राउंड हेडलैंप, टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, शॉर्ट सैडल और एक्सपोज्ड मैकेनिकल बिट्स जैसे अन्य डिजाइन तत्वों को शामिल किया गया है।
इंजन
किया गया है एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल
इसमें 1,079cc का एयर-कूल्ड ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है, जो 85bhp की अधिकतम पावर के साथ 88Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
यह बाइक छह स्पीड गियरबॉक्स के साथ आया है। वहीं, इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कॉर्नरिंग ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल लगाया गया है।
सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे 48mm के USD फोर्क्स और पीछे प्री-लोड रिबाउंड एडजस्टेबल मोनोशॉक शामिल हैं। नई बाइक तीन राइडिंग मोड्स- एक्टिव, जर्नी और सिटी के साथ भी आती है।
कीमत
इस कीमत पर हुई है लॉन्च
स्क्रैम्बलर 1100 ट्रिब्यूट प्रो की कीमत 12.89 लाख रुपये है, जो इसे स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की तुलना में काफी महंगा बनाती है। 2020 में लॉन्च की गई स्क्रैम्बलर 1100 प्रो की कीमत 11.95 लाख रुपये है।
जानकारी के लिए बता दें कि बीते महीने ही बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने भी डुकाटी स्क्रैम्बलर 1100 प्रो बाइक खरीदी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल से दी थी।
अपने प्रोफाइल से उन्होंने बाइक की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें साझा की थी।