ड्यूलजेट इंजन के साथ आ रही हैं मारुति इग्निस और S-प्रेसो, मिलेगा बेहतर माइलेज
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी दो गाड़ियों को डुअलजेट पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी दो मौजूदा छोटी कारों- इग्निस और S-प्रेसो के इंजन को अपडेट कर रही है। बता दें कि यह वही मोटर है जो सेलेरियो, स्विफ्ट, वैगनआर और डिजायर में उपलब्ध है। गाड़ियों के अन्य फीचर्स मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। हालांकि, नए इंजन के साथ इनकी माइलेज बढ़ने की उम्मीद है।
क्या होता है डुअलजेट इंजन?
जानकारी के लिए बता दें कि डुअलजेट मोटर में कूल्ड एग्जॉस्ट गैस रीसर्क्युलेशन (EGR) सिस्टम, पिस्टन कूलिंग जेट का उपयोग किया जाता है, जिससे यह कम तेल में बेहतर माइलेज प्रदान करता है। साथ ही डुअलजेट इंजन स्टार्ट-स्टॉप तकनीक (ISG) के साथ आता है जो इसके निष्क्रिय होने पर अपने आप बंद हो जाता है और क्लच दबाने से इसे दोबारा शुरू हो जाता है। इस वजह से ईंधन की खपत कम हो जाती है।
इंजन में किया गया है ये बदलाव
मारुति सुजुकी S-प्रेसो में 1.0 लीटर का K10B पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp की पावर जनरेट करता है। इसे K10C डुअलजेट इंजन द्वारा रिप्लेस किया जाएगा, जो 67bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, मारुति सुजुकी इग्निस को 1.2 लीटर वाले K12N इंजन के साथ लाया जाएगा, जो 90bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। कार के मौजूदा वेरिएंट में 1.2 लीटर का K12M इंजन दिया गया है जो 83bhp की पावर जनरेट करती है।
मौजूदा मॉडल के समान होंगे अन्य फीचर्स
डिजाइन की बात करें तो दोनों गाड़ियां का लुक इनके मौजूदा मॉडल के समान ही होंगे। वहीं, केबिन में हेडरेस्ट के साथ सीटें, मौजूदा मॉडल के समान डैशबोर्ड लेआउट, रियर पार्किंग सेंसर और पावर स्टीयरिंग व्हील मिलेंगे। इनमें नवीनतम कनेक्टिविटी विकल्पों को सपोर्ट करने वाला 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए दोनों गाड़ियों में ड्यूल एयरबैग, इंजन इम्मोबिलाइजर और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ EBD मिलने की उम्मीद है।
क्या होगी इनकी कीमत?
दोनों ही गाड़ियों की कीमत और उपलब्धता की कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। वर्तमान में S-प्रेसो की शुरूआती कीमत 3.70 लाख रुपये है। वहीं, मारुति इग्निस की शुरूआती कीमत 5.25 लाख रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (MSIL) अपनी जिम्नी कार लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कार को अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। जानकारी के लिए आपको बतया दें कि पांच दरवाजे वाली मारुति जिम्नी को कई बार भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। जिम्नी मारुति सुजुकी जिप्सी की चौथी जेनरेशन का मॉडल है और इसमें 1.5 लीटर का चार सिलेंडर वाला K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।