एथर एनर्जी की बड़ी उपलब्धि, दो सालों में उतारे 25,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन स्टार्टअप एथर ने बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। कंपनी ने हाल में कर्नाटक स्थित अपने होसुर प्लांट से 25,000वां 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बिक्री के लिए उतारा। खास बात है कि कंपनी ने यह आंकड़ा महज दो सालों में पूरा किया जो भारतीय बाजार में इसकी बढ़ती मांग को दर्शाता है। एथर 450X को जनवरी, 2020 में लाया गया था और इस समय इसके 450 और 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।
एथर स्कूटरों की मांग में सबसे ज्यादा उछाल इस साल आया है। बीते महीने कंपनी ने कुल 2,042 यूनिट्स की बिक्री की जो फरवरी, 2021 में महज 850 यूनिट्स थी। इससे कंपनी को स्कूटरों की बिक्री में 1,192 यूनिट्स की बढ़त के साथ जबरदस्त 140.24 प्रतिशत का बिक्री मुनाफा हुआ। वहीं, जनवरी में कंपनी ने 2,825 यूनिट्स स्कूटरों की बिक्री की थी। इस तरह साल के शुरुआत से ही एथर स्कूटरों की मांग में तेजी देखी जा रही है।
एथर ने अपने उत्पादन क्षमता को बढ़ने के लिए घोषणा की है कि वह तमिलनाडु के होसुर में अपनी दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करेगी। साथ ही दावा किया है कि इससे कंपनी को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन बढ़ाने और मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। इससे इनका उत्पादन 1.2 लाख से बढ़ा कर चार लाख यूनिट प्रतिवर्ष तक पहुंच जाएगा। इसके साथ ही कंपनी 600 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश भी करने वाली है।
इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प और एथर एनर्जी साथ मिलकर आगे ये हैं। इसमें हीरो ने एथर में 420 करोड़ रुपये के नए निवेश को मंजूरी दी है। इसके अलावा हीरो चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर, तकनीक और सोर्सिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में एथर एनर्जी के साथ सहयोग पर भी विचार कर रही है। बता दें कि एथर और हीरो पहले से ही इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों के लिए यूनिफाइड चार्जिंग सॉल्यूशंस पर सहयोग कर चुके हैं।
एथर 450X की बात करे तो इसमें 2.9 kWh की बैटरी मिलती है, जो फुल चार्ज होने पर 116 किमी की रेंज देती है। साथ ही यह 8bhp का पावर और 26Nm टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा इसका वजन पुराने मॉडल से 11 किलोग्राम कम है और इसकी टॉप स्पीड भी बढ़कर 80 किलोमीटर प्रतिघंटा हो गई है। इस तरह 450X सिर्फ 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।