Page Loader
मारुति सुजुकी 40 सालों से देश में बना रही गाड़ियां, जानिए क्या है कंपनी का इतिहास  
क्या है मारुति सुजुकी का इतिहास?

मारुति सुजुकी 40 सालों से देश में बना रही गाड़ियां, जानिए क्या है कंपनी का इतिहास  

लेखन अविनाश
Apr 25, 2023
07:17 pm

क्या है खबर?

मारुति सुजुकी देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। पैसेंजर सेगमेंट में कंपनी हर महीने सबसे अधिक वाहनों की बिक्री करती है। यह कंपनी देश में 40 साल से देश में गाड़ियां बना रही है और अब तक 2.5 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री कर चुकी है। 1981 में इसकी स्थापना मारुति उद्योग लिमिटेड के रूप में हुई थी और 1982 में जापान की सुजुकी काॅर्पोरेशन के साथ हाथ मिला लिया था। आइये इसके बारे में जानते हैं।

शुरुआत

कैसे शुरू हुई मारुति सुज़ुकी?

भारत में मारुति सुज़ुकी की शुरुआत 24 फरवरी 1981 में भारत सरकार के स्वामित्व में हुई थी। कंपनी का उद्देश्य स्वदेशी कार बनाना था, जो आम आदमी के बजट में हो। कंपनी देश में आम बजट वाली कुछ बेहतरीन गाड़ियां लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही थी। हालांकि, उस समय कंपनी के पास कोई भी उत्पाद मौजूद नहीं था और इस वजह से कंपनी को किसी बड़ी कार निर्माता से साझेदारी करने की जरूरत पड़ी।

साझेदारी

सुजुकी के साथ मारुति ने की साझेदारी

आपको जानकारी हैरानी होगी कि सुजुकी से पहले मारुति कंपनी को आगे बढ़ाने के लिए जर्मन कंपनी फॉक्सवैगन से करार किया जाना था, लेकिन कुछ दिक्कतों के कारण जर्मन कंपनी से साझेदारी नहीं हो पाई। इसके बाद साल 1982 में जापानी कंपनी सुजुकी और मारुति के बीच वाहनों के उत्पादन को लेकर साझेदारी हुई। इस तरह मारुति और सुजुकी दो अलग-अलग कंपनियां एक साथ मिलकर भारत में गाड़ियां बनाने लगीं।

पहली गाडी

मारुति 800 थी भारत में कंपनी की पहली कार 

सभी भारतीयों की पसंद रही मारुति 800 को कभी भूलाया नहीं जा सकता। साल 1983 में लॉन्च हुई मारुति सुजुकी की इस हैचबैक कार ने कंपनी को सफलता की राह दिखाने के साथ-साथ देश के एक बड़े तबके को कार खरीदने के सक्षम बनाया था। मारुति 800 को सबसे पहले 47,500 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था। शुरुआती दौर में कंपनी इस कार का उत्पादन मारुति उद्योग लिमिटेड की हरियाणा इकाई में किया करती थी।

जानकारी

कौन है मारुति सुज़ुकी कंपनी का मालिक?

बता दें कि मारुति उद्योग के संस्थापक संजय गांधी थे। वर्तमान में भारत में मारुति सुजुकी इसके चेयरमेन आरसी भार्गव हैं। वहीं जापानी कंपनी सुज़ुकी काॅर्पोरेशन के प्रमुख ओसामु सुजुकी हैं।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट

इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेकर क्या है कंपनी की योजना? 

भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार काफी आगे बढ़ चुका है और लगभग सभी कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। हालांकि, अभी तक मारुति ने एक भी इलेक्ट्रिक कार नहीं उतारी है। वर्तमान में कंपनी अपनी हाइब्रिड गाड़ियों पर अधिक जोर दे रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 2025 तक अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर सकती है। बताया जा रहा है कि मारुति अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों का निर्माण सुजुकी मोटर के गुजरात प्लांट में करेगी।

पोर्टफोलियो

वर्तमान में इन गाड़ियों की बिक्री करती है कंपनी

मारुति इस समय भारत में अपनी गाड़ियों को नेक्सा और एरिना आउटलेट के माध्यम से बेचती है। वर्तमान में कंपनी भारतीय बाजार में 22 मॉडलों की बिक्री करती है। इनमें 10 हैचबैक, 1 पिकअप ट्रक, 2 मिनी वैन, 3 SUVs, 3 सेडान और 3 MUVs शामिल हैं। वहीं कंपनी इस साल 7 और गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। इनमें मारुति सुजुकी जिम्नी, नई मारुति सुजुकी वैगनआर और नई मारुति सुजुकी स्विफ्ट शामिल हैं।

बिक्री

हर महीने कितनी गाड़ियां बेचती है मारुति? 

मारुति सुजुकी हर महीने लगभग 1.5 लाख से 1.9 लाख गाड़ियों की बिक्री करती है। देश में मारुति की तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं। कंपनी अपने गुरूग्राम और मानेसर प्लांट में हर साल 15 लाख गाड़ियों का उत्पादन करती है, वहीं गुजरात स्थित प्लांट में हर वर्ष 7,50,000 गाड़ियों का उत्पादन होता है। अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए मारुति हरियाणा में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट भी लगा रही है। यह 2025 तक बनकर तैयार हो जाएगा।