ऑटोमैटिक कारों में ये विकल्प आ सकते हैं आपको पसंद, 10 लाख से कम है कीमत
भारत में इस समय ऑटोमैटिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। लोग अन्य फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस मॉडल लेना पसंद करते हैं। यह सुविधा पहले प्रीमियम कारों में ही दी जाती थी, लेकिन अब कार निर्माता बजट कारों में भी ये सुविधा दे रहे हैं। बजट के अनुकूल कई कारें ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) से लैस होती हैं। आइये, 10 लाख रुपये से सस्ती आने वाली ऑटोमैटिक 5 कारों के बारे में जानते हैं।
क्या होता है ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन?
मैनुअल ट्रांसमिशन में चालक को कार की स्पीड बदलने के लिए खुद से गियर बदलना होता है जबकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में स्वचालित रूप से टॉर्क कन्वर्ट होता है। यह ज्यादातर कारों में सेल्फ-शिफ्टिंग तकनीक पर आसानी से काम करता है। इसमें क्लच की जगह गियर बदलने में हाइड्रोलिक फ्लूड कपलिंग या टॉर्क कन्वर्टर का उपयोग होता है। कार की नियंत्रित ड्राइविंग के लिए इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) सीधे सिस्टम से जुड़ा होता है।
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 किफायती सेगमेंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस कार है। कंपनी ने अपनी इस एंट्री-लेवल हैचबैक के अपग्रेड वेरिएंट्स VXi और VXi+ में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया है। ये कार दो-पेडल के साथ आती हैं, इनमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। आपके बजट के हिसाब से ये कार अच्छा विकल्प हो सकती हैं। इन कारों की कीमत 5.59 लाख से 5.88 लाख रुपये के बीच है।
मारुति एस-प्रेसो
सस्ती ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कारों की सूची में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो मॉडल के कुछ वेरिएंट्स शामिल हैं। भीड़ वाले इलाके में सुविधाजनक ड्राइविंग के लिए कंपनी ने इस हैचबैक के VXi (O) और VXi+ (O) वेरिएंट्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की सुविधा दी है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। मारुति इन कारों को 5.75 लाख रुपये से 6.04 लाख रुपये की रेंज के बीच बेच रही है।
रेनो क्विड
रेनो क्विड भारत में कंपनी के सबसे सफल मॉडल में से एक है। रेनो की हैचबैक क्विड कम बजट वाली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस कार है, जो दो-पेडल में उपलब्ध है। इसमें 1.0 पेट्रोल इंजन आता है, जबकि 800cc वाला इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है। इसके दो विशिष्ट ट्रिम्स RXT और क्लाइंबर 5-स्पीड AMT ऑप्शन के साथ आते हैं। क्विड के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 6.12 लाख से 6.33 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सेलेरियो
कॉम्पैक्ट हैचबैक सेगमेंट में मारुति सेलेरियाे के दोनों मॉडल में ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स की सुविधा प्रदान की गई है। सेलेरियो के मिड-स्पेक VXi और ZXi वेरिएंट के साथ इसके रेंज-टॉपिंग ZXi+ ट्रिम पर भी 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है, जो 25.2-26.0 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच ARAI माइलेज देता है। इसकी कीमत की बात करें तो सेलेरियो AMT की कीमत 6.37 लाख से 7.13 लाख रुपये के बीच है।
टाटा टियागो
कम बजट वाली ऑटोमैटिक कारों में टाटा टियागो में 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स दिया गया है। कॉम्पैक्ट हैचबैक के अपग्रेड मॉडल XTA, XZA+ और XZA+ DT वेरिएंट में दो-पेडल का ऑप्शन दिया है। इसमें 1.2 लीटर वाला इंजन दिया है। टियागो NRG और XZA में भी एक जैसा ही वैकल्पिक गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने टियागो AMT को 6.87 लाख से 7.70 लाख रुपये में बेचा है। वहीं टियागो NRG AMT की कीमत 7.60 लाख रुपये है।