LOADING...
लेक्सस को इस साल अपनी कारों की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद 
लेक्सस ने अपने लाइनअप में विस्तार के साथ आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है (तस्वीर:ट्विटर@Lexus)

लेक्सस को इस साल अपनी कारों की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद 

Apr 11, 2023
07:43 pm

क्या है खबर?

लग्जरी कार कंपनी लेक्सस को निरंतर मिल रही बुकिंग और मांग को देखते हुए इस साल भारत में अपनी नई कार और SUV की बिक्री दोगुनी होने की उम्मीद है। इसके साथ ही कंपनी देश में अपने लाइनअप में विस्तार के साथ कारों की असेंबलिंग की संभावना तलाश रही है। कंपनी ने इस साल में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए आउटलेट्स की संख्या बढ़ाने की भी योजना बनाई है। वर्तमान में कंपनी के 16 शहरों में 29 आउटलेट्स हैं।

बयान 

लेक्सस RX SUV मई के अंत में होगी लॉन्च 

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने ऑटोकार प्रोफेशनल को बताया, "लक्जरी कार बाजार के साथ लेक्सस भी तेजी से बढ़ रहा है। चिप की आपूर्ति में सुधार के कारण हमें इस साल में दोगुना वृद्धि की पूरी उम्मीद है।" बता दें, SUV की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी मई के अंत तक RX SUV लॉन्च करेगी, वहीं LM 500h लग्जरी वैन को भी जल्द पेश कर सकती है। लेक्सस की अपडेटेड LC 500 कूपे भी साल उपलब्ध होगी।