Page Loader
टेकआर्ट ने नई जीटीस्ट्रीट R सुपर कार की शुरू की डिलीवरी, 1.8 करोड़ रुपये है कीमत 
नई जीटीस्ट्रीट R सुपर कार 2.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है (तस्वीर:टेकआर्ट)

टेकआर्ट ने नई जीटीस्ट्रीट R सुपर कार की शुरू की डिलीवरी, 1.8 करोड़ रुपये है कीमत 

Apr 25, 2023
07:09 pm

क्या है खबर?

पोर्शे ट्यूनर स्पेशलिस्ट टेकआर्ट ने भारत में अपनी पहली सुपरकार 992 जीटीस्ट्रीट R डिलीवरी की है। यहां डिलीवर हुई न्यू जेनरेशन जीटीस्ट्रीट हरे रंग की है, जिसे पायथन ग्रीन कहा जाता है। नई सुपरकार 992-जनरेशन पोर्शे 911 टर्बो S पर आधारित है। टेकआर्ट ने इसकी बॉडी किट कृत्रिम कार्बन से तैयार की है, जिसमें नया बोनट, फ्रंट फेंडर्स पर लोवर और यूनिक व्हील्स मिलते हैं। स्पोर्टी बॉडी किट और परफॉर्मेंस अपग्रेड के अलावा चेसिस में भी बदलाव किए हैं।

स्पीड

नई सुपरकार 2.5 सेकेंड में पकड़ लेती है 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 

नई 992 जीटीस्ट्रीट R में 3.8-लीटर ट्विन-टर्बो फ्लैट-6 इंजन से संचालित है, जिसमें मोडिफाइड टर्बोचार्जर और एक रीमैप्ड ECU यूनिट भी मिलती है। यह सेटअप 789bhp की पावर और 950Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जिसे 8-स्पीड PDK और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार 2.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है, जिसकी टॉप स्पीड 350 किमी/घंटे है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।