मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस बनाम पोर्शे पैनामेरा टर्बो S, जानिए कौन-सी गाड़ी है बेहतर
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने भारतीय बाजार में अपनी मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस लॉन्च कर दी है।
इसे बेहद ही आकर्षक लुक और पावरफुल V8 इंजन के साथ उतारा गया है। यह 4 दरवाजों वाली कूपे कार है। इसमें नए एग्जॉस्ट सिस्टम और चार्जिंग पॉइंट्स मिलते हैं।
भारतीय बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला पोर्शे की पैनामेरा टर्बो S से होगा।
आइये इन कार की तुलना से समझते हैं कि इनमें से कौन-सी गाड़ी बेस्ट है।
लुक
दोनों गाड़ियों को मिला है आकर्षक लुक?
लग्जरी कार मर्सिडीज-AMG GT 63 S E में ढलान वाली छत, नए हुड, क्रोम फिनिश ग्रिल, चौड़े एयर वेंट और स्वेप्ट बैक हेडलाइट्स दिए गए हैं। इसमें ब्लैक बी-पिलर्स, ORVMs और डिजाइनर मल्टी-स्पोक 21-इंच के अलॉय व्हील्स को भी शामिल किया गया है।
पोर्शे पैनामेरा टर्बो S में आंखों के आकार की LED हेडलाइट्स, LED टेललैंप्स, स्लोपिंग रूफलाइन, बड़ा एयर वेंट, डोर-माउंटेड ORVMs और 21-इंच के स्टार-स्पोक एलॉय रिम्स दिए गए हैं। देखने में दोनों गाड़ियां बेहद आकर्षक लगती हैं।
इंजन
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉरमेंस में मिलता है पावरफुल इंजन
मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉरमेंस मॉडल में 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बो V8 इंजन (603hp/900Nm), एक इलेक्ट्रिक मोटर (204hp/320Nm) और 13.1kWh की बैटरी उपलब्ध है। यह सेटअप 843hp की पावर और 1470Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
पोर्शे पैनामेरा टर्बो S में एक 4.0-लीटर का V8 पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो एक ई-मोटर (542hp/770Nm) से जुड़ा है। यह सेटअप 542hp की पावर और 770Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
फीचर्स
दोनों गाड़ियों में मिलते हैं ये फीचर्स
मर्सिडीज-AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस में एक्टिव पार्किंग असिस्ट, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, एडैप्टिव हाईबीम असिस्ट, 360-डिग्री-व्यू कैमरा और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग दिए हैं।
वहीं पोर्श पनामेरा टर्बो S ई-हाइब्रिड में एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ट्रैफिक जैम असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, हाई बीम असिस्ट और सुरक्षा के लिए 10 एयरबैग दिए गए हैं। दोनों गाड़ियों में आकर्षक और आरामदायक केबिन दिया गया है।
जानकारी
डायमेंशन में बड़ी है मर्सिडीज-AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस
मर्सिडीज-AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस 5054mm लंबी है, इसका व्हीलबेस 2951mm है और इसमें 73 लीटर फ्यूल स्टोर हो सकता है। पोर्श पनामेरा टर्बो S ई-हाइब्रिड की लंबाई 5049mm, व्हीलबेस 2950mm और फ्यूल स्टोरेज कैपेसिटी 80-लीटर है।
कीमत
कौन-सी गाड़ी है आपके लिए बेस्ट?
भारत में मर्सिडीज-AMG GT 63 S E परफॉर्मेंस की कीमत 3.3 करोड़ रुपये से शुरू है, जबकि पोर्श पैनामेरा टर्बो S ई-हाइब्रिड की कीमत 2.73 करोड़ रुपये (सभी कीमतें एक्स-शोरूम) से शुरू है।
भले पनामेरा गाड़ी थोड़ी सस्ती है और इसे आकर्षक लुक मिला है। हालांकि, हमारा वोट AMG GT 63 SE परफॉर्मेंस के पक्ष में जाता है। इसमें बेहतर लुक, बड़े डायमेंशन और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए पावरफुल इंजन दिया गया है।