जीप मेरिडियन के स्पेशल मॉडल एक्स और अपलैंड भारत में हुए लॉन्च, बुकिंग भी शुरू
जीप इंडिया ने भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी मेरिडियन SUV को 2 नए वेरिएंट्स मेरिडियन एक्स और मेरिडियन अपलैंड में लॉन्च कर दिया है। इन दोनों मॉडलों की बुकिंग देश भर में मौजूद कंपनी के डीलरशिप और ऑनलाइन माध्यम से शुरू हो गयी है और जल्द ही इनकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। नए मॉडलों को कंपनी ने नए सिल्वर मून और गैलेक्सी ब्लू नाम के दो नई रंगों में उतारा है। इसकी टॉप स्पीड 198 किलोमीटर प्रति घंटे है।
कैसा है जीप मेरिडियन का लुक?
जीप मेरिडियन में कंपनी का सिग्नेचर डिजाइन देखने को मिलता है। मेरिडियन में LED हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड DRL के साथ एक चंकी बंपर, LED फॉग लैंप्स के साथ सिग्नेचर 7-स्लेटेड ग्रिल है। इसके पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, सभी दरवाजों पर क्रोम फिनिश और 18 इंच Y-स्पोक अलॉय व्हील्स हैं। नए रंग के अलावा मेरिडियन डुअल-टोन फिनिश के साथ पांच- पर्ल व्हाइट, वेलवेट रेड, टेक्नो ग्रीन, ग्रिगियो मैग्नेसियो और ब्रिलियंट ब्लैक रंगों के विक्लप में उपलब्ध है।
मेरिडियन में मिलता है पावरफुल इंजन
भारत में जीप मेरिडियन 2.0 लीटर के चार-सिलेंडर मल्टीजेट डीजल इंजन के साथ लॉन्च हुई है। जो 168bhp की पावर और 350Nm टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। यह 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव (4x4) सिस्टम के विकल्प में मौजूद होगी। मेरिडियन महज 10.8 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है। हिल असिस्ट और इलेक्ट्रोनिक पार्किंग ब्रेक्स के साथ इसमें तीन ड्राइव मोड स्नो, सैंड और ऑटो दिये गये हैं।
इन फीचर्स के साथ आती है जीप मेरिडियन
जीप मेरिडियन का इंटीरियर फीचर्स से भरपूर है। इसमें डैशबोर्ड पर लगी 10.1 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्पले पूरी ध्यान अपनी तरफ खींचती है। इसके साथ-साथ इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस चार्जर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट्स, दूसरी पंक्ति की सीटों के लिए वन-टच टम्बल और फोल्ड फंक्शन, एयर प्यूरीफायर जैसी सुविधाओं के साथ आधुनिक 7-सीटों वाला केबिन है। इसमें 360-डिग्री-व्यू वाला कैमरा और छह एयरबैग दिए भी दिए गए हैं।
क्या है जीप मेरिडियन की कीमत?
भारतीय बाजार में इस D-सेगमेंट SUV की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 33.41 लाख रुपये से 38.47 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। यह SUV अपने सेगमेंट में महिन्द्रा स्कॉर्पियो-N, टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लॉस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।
रैंगलर मैगनेटो 3.0 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार भी लाएगी कंपनी
ने अपनी जीप रैंगलर मैगनेटो 3.0 इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार से पर्दा उठा दिया है। इस इलेक्ट्रिक SUV में 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। बता दें 2025 तक जीप कंपनी तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है। कंपनी जीप एवेंजर इलेक्ट्रिक SUV को सबसे पहले लॉन्च करेगी। वहीं मैगनेटो 3.0 की लॉन्चिंग 2025 में हो सकती है। इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये होगी।