Page Loader
भारत में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने बचाएंगे आपके हजारों रुपये
भारत में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में उपलब्ध हैं ये सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, हर महीने बचाएंगे आपके हजारों रुपये

लेखन अविनाश
Mar 11, 2022
10:30 pm

क्या है खबर?

भारत में तेल की बढ़ती कीमतों के कारण इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन महंगे मॉडल्स नहीं खरीदना चाहते तो हम आपके लिए देश में उपलब्ध सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की एक लिस्ट लेकर आए हैं। इनकी कीमत 45,000 से 65,000 रुपये के बीच है। इनमें आपको लगभग 60 किलोमीटर तक की रेंज मिलेगी।

#1

एवन इलेक्ट्रिक स्कूटर

साइकिल बनाने वाली मशहूर कंपनी एवन (Avon) ने हाल ही में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 45,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। फीचर्स की बात करें तो इस लाइटवेट स्कूटर में 48V की 12AH की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज में लगभग 50 से 60 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। स्कूटर की टॉप स्पीड 24 किलोमीटर प्रति घंटे है और इसे फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटों का समय लगता है।

#2

बाउंस इंफिनिटी E1

बेंगलुरु के इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्टअप बाउंस ने कुछ महीने पहले ही भारतीय बाजार में अपने नए इंफिनिटी E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था। इसमें 2kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है, जो फुल चार्ज में 85 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है। बैटरी और चार्जर के साथ इस स्कूटर की कीमत 68,999 रुपये है, जबकि बिना बैटरी के इस स्कूटर को 45,099 रुपये (दिल्ली, एक्स-शोरूम) में खरीदा जा सकता है।

#3

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश

भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक का फ्लैश स्कूटर दो वेरिएंट में आता है। इनकी कीमत 46,640 रुपये से 59,640 रुपये के बीच है। इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और एक बार चार्ज करने पर यह 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। आप इसे आसानी से घर पर 4 से 5 घंटे मे चार्ज कर सकते हैं। इसमें में पावर के लिए 48V का 20Ah की बैटरी दी गई है

#4

अवान (Avan) ट्रेंड E

भारत में अवान ट्रेंड E दो वेरिएंट में उपलब्ध है। सिंगल बैटरी पैक में यह 60 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, डबल बैटरी पैक में यह 110 किलोमीटर की रेंज देता है। दोनों वेरिएंट का टॉप स्पीड 45 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसमें 800WBLDC मोटर और 48V का 24AH बैटरी पैक दिया गया है। आप इसे फास्ट चार्जर की मदद से घर पर 4 घंटे में ही चार्ज कर सकते हैं। इसकी कीमत 56,900 रुपये से शुरू है।

#5

ईवे अहवा (EeVe Ahava)

भारतीय बाजार में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 62,499 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसमें ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। इसमें 60V 27Ah का बैटरी पैक दिया गया है, जिसे घर पर आसानी से 6 से 7 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और एक बार चार्ज करने पर यह 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे है।