निसान किक्स से स्कोडा कुशाक तक, ये हैं सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली मिड-साइज SUV
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों को परेशान कर रखा है। इसका असर सबसे ज्यादा वाहन चालकों पर पड़ रहा है और इस वजह से कई लोग ज्यादा माइलेज वाली गाड़ियां खरीदने लगे हैं।
ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हम आपके लिए भारत में उपलब्ध पांच सबसे अधिक माइलेज देने वाली मिड-साइज SUVs की जानकारी लेकर आए हैं। आइए, इनके बारे में जानते हैं।
#1
निसान किक्स: कीमत 9.50 लाख से शुरू
भारतीय बाजार में निसान किक्स को दो इंजनों के विकल्प में लाया गया है। पहला इसमें 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 106bhp की पावर और 142Nm का टॉर्क देने में सक्षम है। दूसरा इसमें 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन 156bhp की पावर और 254Nm का टॉर्क देता है।
यह कार अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जानी जाती है। यह एक लीटर पेट्रोल में 15.8 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
#2
किआ सेल्टोस: कीमत 10.19 लाख से शुरू
डिजाइन की बात करें तो नई किआ सेल्टोस को "ऑपोसिट्स यूनाइटेड" डिजाइन के तहत बनाया गया है और इसमें एक ब्लैक-आउट ग्रिल, नए हेडलैंप क्लस्टर, नए LED के साथ डे-टाइम-रनिंग लाइट (DRL) और अपडेटेड फॉग लैंप यूनिट दिए गए हैं।
इसमें 1.5-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है। कंपनी की मानें तो एक लीटर पेट्रोल में यह 16.65 किलोमीटर की दूरी कर सकती है।
#3
हुंडई क्रेटा: कीमत 10.44 लाख से शुरू
डिजाइन की बात करें तो हुंडई क्रेटा में LED हेडलैंप के साथ 'पैरामीट्रिक ज्वेल' ग्रिल, नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, एक मस्कुलर बोनट, डिजाइनर एयर डैम, रूफ रेल और अपडेटेड अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115hp की पावर और 144Nm का टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि क्रेटा एक लीटर पेट्रोल में लगभग 16.8 किलोमीटर का माइलेज देती है।
#4
स्कोडा कुशाक: कीमत 10 लाख से शुरू
स्कोडा कुशाक में मस्कुलर बोनट, क्रोम से घिरी बटरफ्लाई ग्रिल, चौड़ा एयर डैम, डुअल-पॉड हैलोजन हेडलाइट्स, ब्लैक प्लास्टिक स्किड प्लेट और फॉग लाइट्स दिए गए हैं।
इसमें 1.0-लीटर का 3-सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 114bhp की पावर और 178nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
बता दें कि एक लीटर पेट्रोल में यह 17.23 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
#5
फॉक्सवैगन टाइगुन: कीमत 11.39 लाख से शुरू
फॉक्सवैगन टाइगुन SUV को MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और लाइटिंग के लिए इसमें DRL के साथ LED हेडलाइट्स और एक 'इन्फिनिटी LED' टेललैंप उपलब्ध है।
कार में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है, जो 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें एंबियंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ उपलब्ध है।
एक लीटर पेट्रोल में यह लगभग 18 से 19 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।