कार ड्राइविंग के दौरान आती है जले हुए रबर की गंध? ये हो सकते हैं कारण
हम अपने कार के केबिन को जैसा रखेंगे, उससे उसी तरह की गंध आएगी। इसमें एयर परफ्यूम जैसी सुगंध से लेकर सीलन जैसी बदबू तक आ सकती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि गाड़ी चलाने के दौरान आपको इसके केबिन से जले हुए रबर की गंध आती है। ऐसा होने पर इसे बिल्कुल अनदेखा नहीं करना चाहिए, वरना यह आपको कार में गंभीर समस्या पैदा कर सकती है। तो चलिए इन कारणों को जानते हैं।
फ्यूज जलने के हो सकते हैं संकेत
यदि आप अपने AC वेंट से जले हुए रबर की गंध नोटिस करते हैं, लेकिन कुछ ही समय बाद यह दूर हो जाता है तो एक फ्यूज जलने की संभावना हो सकती है। इसे आप खुद से भी बदल सकते हैं, मगर वही फ्यूज फिर से उड़ता है, तो कहीं और समस्या होने की संभावना है, जिसका मतलब है कि आपको कारण का पता लगाने के लिए इसे किसी दुकान पर ले जाना पड़ सकता है।
इंजन ऑयल का लीक होना
इंजन ऑयल के लीक होने से भी जले हुए रबर की तरह गंध आती है। इसका कारण यह है कि जब यह गर्म इंजन के संपर्क में आता है, तो जलकर अनोखी गंध देता है। जब इंजन में ऑयल लीक होता है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना होती है कि इंजन के लुब्रिकेटेड रहने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऑयल नहीं है, जिससे इंजन बहुत गर्म हो सकता है और कई गंभीर परेशानियों को जन्म दे सकता है।
रेडियेटर कूलेंट भी बन सकता है कारण
इंजन ऑयल के अलावा रेडियेटर कूलेंट का लीक होना भी इस गंध का कारण हो सकता है। इसके लीक होने से कार का कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाएगा और जिससे इंजन बहुत गर्म हो सकता है। वहीं, इंजन बहुत अधिक गर्म होने से ब्लॉक में दरार या हेड गैसकेट का उड़ना जैसी समस्याएं पैदा हो सकती है। कार की निचली सतह पर हरे या नारंगी तरल के दिखने पर रेडियेटर कूलेंट के लीक का पता चलता है।
ड्राइव बेल्ट का अधिक घर्षण पैदा करना
ड्राइव बेल्ट कार के विभिन्न पार्ट्स में बिजली पहुंचाने का काम करती है। कार के किसी भी हिस्से में कोई समस्या होती है, तो यह ड्राइव बेल्ट के रोटेशन को प्रभावित कर सकता है, जिससे अतिरिक्त घर्षण पैदा होता है। परिणामस्वरूप, रोटेशन बेल्ट की गामी बढ़ जाती है और फिर यह घर्षण से जलने लगती है। बहुत बार इस दौरान आपको तेज आवाज भी सुनाई देती है। इस मामले मे आपको बेल्ट को बदलने की आवश्यकता पड़ सकती है।
क्लच का काम न करना
यदि आप मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली कार चलाते हैं, तो जले हुए क्लच से रबर जलने की गंध आ सकती है। यह आमतौर पर ठीक से शिफ्ट न होने के कारण होता है, जिसके परिणामस्वरूप गियर्स घिस जाते हैं। अगर आप सही तरीके से क्लच का इस्तेमाल करेंगे तो यह दिक्कत ठीक हो जाएगी। हालांकि, अगर ऐसा बहुत बार होता है, तो आपको गाड़ी की क्लच बदलने की जरूरत भी पड़ सकती है।