हुंडई ग्रैंड i10 निओस की बिक्री 4 लाख के पार, मिले नए CNG वेरिएंट्स
हुंडई मोटर कंपनी की ग्रैंड i10 निओस ने भारतीय बाजार में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। इस हैचबैक को हुंडई ग्रैंड i10 के स्थान पर 2019 में पेश किया गया था। हुंडई ग्रैंड i10 निओस 5 वेरिएंट- एरा, मैग्ना, कॉर्पोरेट, स्पोर्ट्ज और एस्टा में आती है और मैग्ना और स्पोर्टज वेरिएंट CNG विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं। हाल ही में कंपनी ने इसे ड्यूल-सिलेंडर तकनीक के साथ लॉन्च किया है, जिसमें ज्यादा बूट स्पेस मिलता है।
इन फीचर्स से लैस है ग्रैंड i10 निओस HY-CNG डुओ
हाल ही में लॉन्च हुई हुंडई ग्रैंड i10 निओस HY-CNG डुओ प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRLs और LED टेल लैंप, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, 20.25cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर AC वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग से लैस है। इसके अलावा, हैचबैक कार में सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे/नाइट IRVM, ESC, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा एक की जगह 2 CNG सिलेंडर मिलते हैं, जिससे बूट स्पेस बढ़ गया है।
ऐसा है ग्रैंड i10 निओस का पावरट्रेन
ग्रैंड i10 निओस में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। CNG मोड पर आउटपुट 69bhp और 95Nm कम हो जाता है। पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT विकल्प आता है, जबकि CNG वेरिएंट के साथ AMT ट्रांसमिशन नहीं मिलता। इस हैचबैक की कीमत 5.92 लाख रुपये है, जबकि इसके ड्यूल-सिलेंडर वाली CNG कार की शुरुआती कीमत 7.75 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।