Page Loader
टाटा नेक्सन CNG में मिलेंगे 2 ट्रांसमिशन विकल्प, जानिए और क्या कुछ मिलेगा 
टाटा नेक्सन CNG को 2 तरह के गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा (तस्वीर: एक्स/@Metanoauto)

टाटा नेक्सन CNG में मिलेंगे 2 ट्रांसमिशन विकल्प, जानिए और क्या कुछ मिलेगा 

Aug 24, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स नेक्सन को भारत की पहली टर्बो-पेट्रोल CNG कार के तौर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा टाटा नेक्सन के CNG मॉडल को 2 ट्रांसमिशन विकल्पों में उतारे जाने की जानकारी सामने आई है। यह 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) गियरबाॅक्स से लैस होगी। इससे पहले कंपनी ट्विन CNG सिलेंडर तकनीक पेश करने के बाद पहली CNG ऑटोमैटिक कार के तौर पर टियागो और टिगोर को बाजार में उतार चुकी है।

फीचर 

ICE मॉडल के समान होंगे फीचर और डिजाइन 

आगामी CNG कार का डिजाइन मौजूदा नेक्सन के ICE मॉडल के समान रहेगा, जिसमें LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप मिलते हैं। साथ ही गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप होंगे। इसमें कंपनी की ट्विन-सिलेंडर तकनीक मिलेगी, जो सामान रखने के लिए ज्यादा बूट स्पेस प्रदान करेगी। केबिन में नया डैशबोर्ड, नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ भी होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा नेक्सन CNG का पावरट्रेन 

CNG से चलने वाली आगामी कॉम्पैक्ट SUV को 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो पेट्रोल मोड में 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। CNG मोड में इंजन का आउटपुट घटकर 100bhp और 150Nm रहने की संभावना है। इसकी कीमत ICE मॉडल की शुरुआती 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से करीब 80,000 रुपये अधिक रहने की उम्मीद है। भारतीय बाजार में यह मारुति सुजुकी ब्रेजा CNG से मुकाबला करेगी।