Page Loader
मारुति सुजुकी ब्रेजा CBG एडिशन ग्लोबल एक्सपो में हुआ पेश, जानिए क्या है इसमें खास 
मारुति सुजुकी ब्रेजा CBG एडिशन ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया है (तस्वीर: मारुति सुजुकी)

मारुति सुजुकी ब्रेजा CBG एडिशन ग्लोबल एक्सपो में हुआ पेश, जानिए क्या है इसमें खास 

Feb 02, 2024
06:52 pm

क्या है खबर?

कार निर्माता मारुति सुजुकी ने दिल्ली में चल रहे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में अपनी लोकप्रिय सब-फोर-मीटर SUV ब्रेजा का CBG एडिशन पेश किया है। यह गाड़ी कंप्रेस्ड बायोमेथेन गैस (CBG) से संचालित होगी। यह एडिशन मारुति सुजुकी ब्रेजा के LXi, VXi और ZXi वेरिएंट में पेश किया जा सकता है। इसका डिजाइन और फीचर मानक मॉडल के समान है, लेकिन एक्सटीरियर पर चारों तरफ CBG-विशिष्ट स्टिकर इसे उससे अलग दिखाते हैं।

खासियत 

ऐसे हैं मारुति सुजुकी ब्रेजा के फीचर 

मारुति ब्रेजा CBG में मानक मॉडल के समान ड्यूल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, रूफ रेल्स, ड्यूल-टोन बंपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स मिलती हैं। SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉगलाइट, डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट A, B और C-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी उपलब्ध हैं। ब्रेजा के केबिन में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, पैडल शिफ्टर्स, सुजुकी कनेक्ट टेलीमैटिक्स तकनीक और खास टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। साथ ही ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, की-लेस एंट्री, रियर पार्किंग सेंसर और लेदर रैप्ड पावर स्टीयरिंग व्हील उपलब्ध है।

पावरट्रेन 

ब्रेजा CBG में मिलता है ऐसा पावरट्रेन  

ब्रेजा CBG में 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, K15C पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जनरेट करता है। CNG या CBG मोड पर यह 87bhp की पावर और 121Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत मानक मॉडल की शुरुआती 8.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।