टाटा टियागो CNG और टिगाेर CNG के ऑटोमैटिक मॉडल लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर टियागो CNG और टिगाेर CNG के ऑटोमैटिक मॉडल भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिए हैं। टियागो CNG AMT को 4 वेरिएंट्स- XTA, XZA+, XZA+ ड्यूल-टोन और XZA NRG में पेश किया है, जबकि टिगोर CNG AMT 2 वेरिएंट- XZA और XZA+ में उपलब्ध होगी। टियागो ऑटोमैटिक मॉडल में नया टॉरनेडो ब्लू पेंट, टियागो NRG और टिगोर CNG AMT में क्रमशः ग्रासलैंड बेज और मेट्योर ब्रॉन्ज रंग का विकल्प उपलब्ध होगा।
पहले के समान है डिजाइन और फीचर
दोनाें CNG कारों के ऑटोमैटिक मॉडल इनके मैनुअल वेरिएंट के समान डिजाइन और स्टाइल के साथ पेश किए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आने वाली पहली CNG कारें हैं। टाटा ने इनमें ट्विन-सिलेंडर तकनीक का उपयोग किया है, जिससे अंदर सामान रखने के लिए ज्यादा जगह मिलती है। साथ ही 2 अलग-अलग इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) के बजाय एक ही एडवांस ECU दिया है, जो पेट्रोल और CNG दोनों मोड को संभालता है।
इतनी है ऑटोमैटिक मॉडल्स की कीमत
टाटा ने इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। यह पहल के समान 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है। यह पेट्रोल मोड पर चलते समय 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है और CNG मोड पर यह आंकड़ा घटकर 73bhp और 95Nm हो जाता है। ट्रांसमिशन के लिए अब 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा उपलब्ध है। टियागो CNG AMT की शुरुआती कीमत 7.9 लाख रुपये और टिगाेर CNG AMT की 8.85 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।